रांची के हिंदपीढ़ी में लॉकडाउन उल्लंघन मामले में तीन प्राथमिकी दर्ज, पार्षदों को नोटिस

हिंदपीढ़ी में लॉकडाउन उल्लंघन और संक्रमण फैलाने के आरोप में अलग-अलग तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पहली प्राथमिकी हिंदपीढ़ी फर्स्ट स्ट्रीट सरफराज चौक निवासी मिनहाज आलम, दूसरी प्राथमिकी ग्वाला टोली रोड के कुर्बान चौक निवासी मो असलम और तीसरी प्राथमिकी ग्वाला टोली चौक निवासी अली हसन उर्फ छोटू के खिलाफ दर्ज की गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2020 3:00 AM

रांची : हिंदपीढ़ी में लॉकडाउन उल्लंघन और संक्रमण फैलाने के आरोप में अलग-अलग तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पहली प्राथमिकी हिंदपीढ़ी फर्स्ट स्ट्रीट सरफराज चौक निवासी मिनहाज आलम, दूसरी प्राथमिकी ग्वाला टोली रोड के कुर्बान चौक निवासी मो असलम और तीसरी प्राथमिकी ग्वाला टोली चौक निवासी अली हसन उर्फ छोटू के खिलाफ दर्ज की गयी है.

तीनों प्राथमिकी में तीन नामजद सहित तीन-तीन अज्ञात को भी आरोपी बनाया गया है. इस प्रकार तीनों प्राथमिकी में कुल 12 लोगों को आरोपी बनाया गया है. दूसरी ओर, हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी ज्ञान रंजन ने बताया कि वार्ड 22 व 23 के पार्षदों को नोटिस दिया गया है. उनसे कहा गया है कि आप भी सरकार के नुमाइंदे हैं, आपको भी देखना चाहिए कि सरकारी कार्य में लोग बाधा उत्पन्न न करें.

लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं, इसलिए क्यों न आप पर सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाये.सीआरपीएफ और जिला बल के जवानों ने किया फ्लैग मार्चहिंदपीढ़ी के पूरे इलाके में सीआरपीएफ और जिला बल के जवानों ने बुधवार को भी फ्लैग मार्च किया. साथ ही सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से कंट्रोल रूम के जरिये पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही है. जहां भी लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते दिख रहे हैं, वहां क्यूआरटी की पांच टीम व बाइक दस्ता पहुंच कर सख्ती दिखा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version