रांची (वरीय संवाददाता). डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति होनी है. इसके लिए विवि की ओर से विज्ञापन जारी किया गया है. इच्छुक अभ्यर्थियों से छह दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित किया गया है. इस विभाग में कुल तीन शिक्षकों के पद पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति होनी है. इसमें दो पद सामान्य वर्ग के लिए और एक पद एसटी के लिए रखा गया है. इच्छुक सामान्य वर्ग अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये और एसटी अभ्यर्थी के लिए 900 रुपये है. यूजीसी रेगुलेशन के अनुसार अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति होनी है. नियुक्ति के बाद शिक्षकों को प्रति क्लास 600 रुपये या अधिकतम 36000 रुपये मानदेय दिये जायेंगे.
ट्रिपल आइटी में पार्ट टाइमर डॉक्टर की नियुक्ति
रांची. ट्रिपल आइटी रांची में पार्ट टाइमर डॉक्टर की नियुक्ति की जायेगी. नियुक्त डॉक्टर (जेनरल फिजिशियन) को प्रति दिन दो घंटे के लिए 2000 रुपये दिये जायेंगे. एक सप्ताह में पांच से छह कार्यदिवस होंगे. इनके जिम्मे विद्यार्थी, फैकल्टी तथा स्टाफ के इलाज की जिम्मेवारी होगी. इच्छुक अभ्यर्थी 23 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी के पास एमबीबीएस की डिग्री हो तथा उम्र सीमा 65 वर्ष से अधिक नहीं हो. मालूम हो कि संस्थान वर्तमान में एआरटीटीसी बीएसएनएल कैंपस गेतलातू तथा खेलगांव कैंपस में स्थित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है