Ranchi News : चतरा : मुनेश्वर साहू की हत्या में शामिल तीन गिरफ्तार

पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपियों ने पहनी थी उग्रवादियों की वर्दी

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 12:09 AM

रांची. चतरा जिला के टंडवा थाना क्षेत्र में अपहरण के बाद मुनेश्वर साहू की हत्या में शामिल तीन आरोपियों को शुक्रवार रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी अलग-अलग इलाकों से हुई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चतरा एसपी विकास पांडेय ने एक स्पेशल टीम का गठन किया था. पुलिस ने छापेमारी के दौरान हत्याकांड में प्रयुक्त तलवार सहित अन्य सामान बरामद कर लिये हैं. पुलिस इस पूरे मामले का खुलासा एक-दो दिनों में करत सकती है. हत्याकांड में शामिल चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि आपसी विवाद की वजह से उनलोगों ने घटना को अंजाम दिया था. आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया है कि उनका किसी उग्रवादी संगठन से संपर्क नहीं है. उन्हें पुलिस को गुमराह करने के लिए उग्रवादियों की तरह वर्दी पहनकर हत्याकांड को अंजाम दिया था. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों के आपराधिक रिकॉर्ड का भी सत्यापन कर रही है. उल्लेखनीय है कि मुनेश्वर साहू दो फरवरी को गाय चराने के लिए निकले थे. उसी दौरान चार आरोपियों ने मिलकर उनका अपहरण कर लिया और उसके बाद उनकी हत्या कर दी थी. मुनेश्वर साहू का अपहरण होते उनकी मां ने देखा था, क्योंकि अपहरण के दौरान आरोपियों ने उनकी मां को पेड़ से बांध दिया था. हत्या की घटना के बाद मृतक के पुत्र की शिकायत पर टीएसपी के उग्रवादी सहित 15 नामजद लोगों पर केस दर्ज किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version