20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Tourism News : सीसीएल एरिया में बनेंगे तीन माइंस टूरिज्म सर्किट

झारखंड में माइनिंग टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने गुरुवार को सीसीएल सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह के साथ बैठक की. साथ में पर्यटन सचिव व निदेशक भी थे. मंत्री ने सीसीएल को टूरिज्म सर्किट विकसित करने का निर्देश दिया.

रांची. झारखंड में माइनिंग टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने गुरुवार को सीसीएल सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह के साथ बैठक की. साथ में पर्यटन सचिव व निदेशक भी थे. मंत्री ने सीसीएल को टूरिज्म सर्किट विकसित करने का निर्देश दिया. इसके बाद सीसीएल द्वारा पीपीटी के जरिये बताया गया कि तीन सर्किट बनेंगे. इनमें से दो इको माइनिंग टूरिज्म सर्किट और तीसरा रिलीजियस मा़इनिंग टूरिज्म सर्किट होगा. इसमें पर्यटकों को रांची से ले जाकर घुमाते हुए रांची वापस छोड़ने की व्यवस्था होगी. पैकेज में नाश्ते से लेकर लंच तक की व्यवस्था होगी.

मंत्री बोले- पर्यटन विभाग व सीसीएल मिलकर करें काम

मंत्री ने कहा कि माइनिंग क्षेत्र में जितने भी धार्मिक स्थल हैं, वाटर फॉल व डैम हैं, उन्हें भी माइनिंग टूरिज्म से जोड़े. पर्यटन विभाग व सीसीएल मिलकर इस काम को करें. इसका प्रचार-प्रसार व पैकेज की घोषणा भी करें. साथ ही रांची से बस की व्यवस्था भी की जाये, ताकि पर्यटकों को असुविधा न हो. एक गाइड भी बस में रहे जो जानकारी देता रहे. इसका प्रचार-प्रसार बंगाल, बिहार, यूपी से लेकर अन्य राज्यों में भी करने की सलाह दी गयी है.

ये बनेंगे सर्किट

इको माइन टूरिज्म सर्किट-1 : रांची से पिपरवार स्थित कायाकल्प वाटिका, 20 मेगावाट का सोलर पार्क, रे अंडरग्राउंड माइंस, तिरू फॉल फिर वापस रांची का रूट है. इस दौरान तिरू फॉल में लंच की व्यवस्था होगी. इस दौरान यूजी माइंस के संबंध में भी जानकारी प्रजेंटेशन के माध्यम से दी जायेगी.

इको माइन टूरिज्म सर्किट-2 : इसमें रांची से नॉर्थ उरीमारी माइंस, साइलो सीएचपी साइडिंग, पलानी फॉल्स, पतरातू वाटर पार्क फिर वापस रांची का रूट है. इस दौरान ओपनाक्ट माइंस की जानकारी दी दी जायेगी. वहीं, पतरातू वाटर पार्क में लंच की व्यवस्था भी होगी.

रिलिजियस माइंस टूरिज्म रूट-1 : इसमें रांची से सिकिदिरी घाटी, रजरप्पा मंदिर, भुरकुंडा यूजी माइंस, पतरातू डैम, पतरातू घाटी होते हुए रांची वापसी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें