Ranchi News : एक लाख का असली नोट लेकर तीन लाख का नकली नोट देने वाले गिरोह के तीन गिरफ्तार

अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कुलदीप स्कूल गली से आरोपियों को पकड़ा गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 12:20 AM

रांची़ जाली नोट का धंधा करने वाले तीन लोगों को अरगोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें साहिल कुमार उर्फ करण, साबिर उर्फ राजा व अब्बु हुजैफा उर्फ अफरीदी उर्फ आर्यन शामिल हैं. साबिर के खिलाफ अरगोड़ा थाना में आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में पहले से केस दर्ज है. इन लोगों के पास से 500 रुपये के 998 पीस नकली नोट समेत कुल चार लाख 99 हजार रुपये बरामद किये गये हैं. इसके अलावा 500 रुपये के दो असली नोट, छह पीस मोबाइल व एक स्कूटी बरामद किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कुलदीप स्कूल गली से हुई है. यह जानकारी रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने शनिवार को प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि कुलदीप स्कूल गली में कुछ अपराधी नकली नोटों का कारोबार कर रहे हैं. वे लोग किसी ग्राहक को नकली नोट की सप्लाई करने वाले हैं. इसके बाद पुलिस की टीम ने संभावित जगह पर शुक्रवार को छापा मारकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में इनलोगों ने बताया कि यह लोग रांची में इस धंधे में पहले से सक्रिय थे. इनलोगों ने दिल्ली में नकली नोट का कारोबार करने वाले लोगों से ट्रेनिंग ली थी. यह लोग ऊपर व नीचे 500 रुपये का असली नोट रखकर बीच में नकली नोट रख कर इसकी गड्डी बनाते थे. यह लोग एक लाख रुपये का असली नोट लेकर तीन लाख रुपये का नकली नोट देते थे. बरामद नकली नोट में रिजर्व बैंक गलत लिखा हुआ है. कुछ नोट में चिल्ड्रेन बैंक लिखा हुआ है. इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों और नकली नोट खपाने वालों की तलाश जारी है. छापेमारी दल में अरगोड़ा थाना के एसआइ मुकेश कुमार उपाध्याय, अभिषेक कुमार, आनंद कुमार साह के अलावा आरक्षी सूरज खड़िया व सुशील मिंज शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version