रांची. राजधानी के धुर्वा क्षेत्र में तीन नये पार्क बनाये जायेंगे. स्मार्ट सिटी में मंत्री बंगला के पीछे इको पार्क का निर्माण किया जायेगा. धुर्वा गोलचक्कर के आगे दोनों ओर के पेड़ों के बीच रिक्रिएशनल पार्क और स्मार्ट सिटी के एबीडी क्षेत्र में कम्युनिटी पार्क बनाया जायेगा. तीनों पार्कों के निर्माण पर लगभग 38 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. जुडको की देखरेख में पार्कों को विकसित किया जायेगा. पार्क निर्माण के लिए एजेंसी की तलाश शुरू कर दी गयी है. तीनों पार्कों की अलग-अलग विशेषताएं होंगी. वहां एनिमल स्कल्पचर, गार्डन आर्क, फाउंटेन, प्लांटर बेड, पाउंड, स्टेपिंग स्टोन, मेज आदि होंगे. चिल्ड्रेन प्ले एरिया, ओपेन जिम, रेस्तरां, जॉगिंग ट्रैक व पाथ-वे का निर्माण भी किया जायेगा. टॉयलेट व गार्ड रूम जैसी नागरिक सुविधाएं भी पार्कों में बहाल की जायेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है