Balumath River Accident News : तीन लोग बालूमाथ की बलबल नदी में बहे
लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र की मारंगलोईया पंचायत अंतर्गत बलबल नदी को पार करने की कोशिश कर रहे दो महिलाओं समेत तीन लोग और दर्जनों बकरियां बह गयीं.
बालूमाथ. लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र की मारंगलोईया पंचायत अंतर्गत बलबल नदी को पार करने की कोशिश कर रहे दो महिलाओं समेत तीन लोग और दर्जनों बकरियां बह गयीं. हादसा रविवार देर शाम हुआ. नदी में बहे लोगों में विशुनपुर गांव निवासी बसंती मसोमात (50, पति-स्व मैनेजर उरांव), फुलू मसोमात (55, पति-स्व माड़ो उरांव), विवेक उरांव (पिता-सकेंदर उरांव) शामिल हैं. बालूमाथ थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय ने बताया कि पुलिस लापता लोगों की तलाश कर रही है. रात होने के कारण परेशानी हो रही है. विशुनपुर गांव निवासी कुछ लोग अपनी बकरियां चराने के लिए बलबल नदी पार कर मारंगलोईया गांव के जंगल में गये थे. शाम में सभी लोग अपनी बकरियां को लेकर विशुनपुर स्थित घर लौट रहे थे. नदी पार करने के दौरान अचानक पानी का तेज बहाव आया. इसमें सात लोग और दर्जनों बकरियां बह गयीं. उक्त तीनों लोगों को छोड़ कर अन्य चार लोग किसी तरह तैर कर नदी से बाहर निकल आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है