Shooting: एसजीएफआइ नेशनल शूटिंग में झारखंड के तीन खिलाड़ियों को रजत

68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर-17 बालक वर्ग शूटिंग प्रतियोगिता में झारखंड के तीन खिलाड़ियों ने रजत पदक जीता है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 6:47 PM
an image

रांची. 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर-17 बालक वर्ग शूटिंग प्रतियोगिता में झारखंड के तीन खिलाड़ियों ने रजत पदक जीता है. इंदौर में संपन्न हुए शूटिंग प्रतियोगिता में रांची के अवतार आनंद सिंह, दिव्यांश यादव ओर रचित रंजन प्रसाद ने रजत पदक जीतकर राज्य का गौरव बढ़ाया है. तीनों खिलाड़ियों के पदक जीतने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विीााग के मंत्री रामदास सोरेन, विभागीय सचिव उमाशंकर सिंह, राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग ने खिलाड़ियों और उनके कोच स्निग्धा सिंह को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version