डीजे हत्याकांड : लापरवाही बरतने के आरोप में चुटिया थानेदार सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित
अरगोड़ा थाना के दारोगा सुभाष कुमार व चुटिया थाना प्रभारी के बॉडीगार्ड शशि कुमार को भी निलंबित किया गया.
रांची. एक्सट्रीम स्पोर्ट्स बार में डीजे संदीप की हुई हत्या के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में बुधवार को चुटिया थाना प्रभारी उमा शंकर सिंह को रांची रेंज के डीआइजी अनूप बिरथरे ने निलंबित कर दिया है. मामले में लापरवाही बरतने जाने की सूचना मिलने के बाद डीआइजी ने थाना प्रभारी के बारे में एसएसपी से रिपोर्ट मांगी थी. इधर, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने लापरवाही बरतने के आरोप में अरगोड़ा थाना के दारोगा सुभाष कुमार व चुटिया थाना प्रभारी के बॉडीगार्ड शशि कुमार को भी निलंबित कर दिया है. जांच के दौरान पाया गया कि जब बार के बाउंसर और हत्या के आरोपी के बीच मारपीट हुई थी, तब इसकी सूचना चुटिया थाना की पुलिस को दी गयी थी. लेकिन, थाना प्रभारी ने खुद घटना स्थल पर न जाकर अपने बॉडीगार्ड को भेज दिया था. बार में पहुंचने के बाद बॉडीगार्ड शशि कुमार एक युवक को पकड़ कर थाना लाया था. लेकिन, इस बात की सूचना थाना प्रभारी को नहीं दी गयी. इससे यह स्पष्ट होता है कि थाना प्रभारी उमा शंकर सिंह का पुलिसकर्मियों पर नियंत्रण नहीं था. इस कारण आगे घटना हुई. इधर, जांच में यह पाया गया कि हत्या की घटना के बाद जब अरगोड़ा पुलिस की गश्ती टीम वहां पहुंची, तब जांच के लिए आवश्यक कार्रवाई नहीं की. इस कारण हत्या की घटना को अंजाम देकर आरोपी वहां से भाग निकला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है