जीवित प्रभु के अनुभव को जीवन में संजोकर रखें : आर्चबिशप
हुलहुंडू पल्ली के हाड़दाग में क्लारेशियन धर्मसंघ की तीन धर्मबहनों ने सोमवार को प्रथम मन्नत धारण किया.
रांची़ हुलहुंडू पल्ली के हाड़दाग में क्लारेशियन धर्मसंघ की तीन धर्मबहनों ने सोमवार को प्रथम मन्नत धारण किया. मन्नत धारण करनेवाली धर्मबहनों में सिस्टर दिव्या लकड़ा, सिस्टर एमरेंसिया डोडराई और सिस्टर मनीषा लकड़ा शामिल थीं. आर्चबिशप विसेंट आईंद ने व्रतधारण समारोह की धर्मविधि संपन्न की. आर्चबिशप ने सभी धर्मबहनों और विश्वासियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि समर्पित जीवन में ईश्वर से जुड़े रहना और जीवित प्रभु के अनुभव को अपने जीवन में संजोकर रखना जरूरी है. इससे उत्साहपूर्वक ईश्वर के संदेश को लोगों तक पहुंचाया जा सकता है. अपने विश्वास को दृढ़ बनाये रखें और ईश्वर की सेवा में समर्पित रहें. इस दौरान धर्मबहनों ने ईश्वर के प्रति विश्वास और सेवकाई की प्रतिज्ञा को दृढ़ करने का संकल्प लिया. समारोह में फादर संजय तिर्की, हुलहुंडू पल्ली के पल्ली पुरोहित, फादर नरेश कुजूर, फादर अमित डुंगडुंग, फादर ब्रिसियुस मिंज, फादर नेलशन बरला आदि मौजूद थे.