विशेष संवाददाता, रांची. राज्य के 136 बीएड कॉलेज में सत्र 2024-26 में 13600 सीटों पर नामांकन के लिए चार राउंड काउंसलिंग के बाद भी लगभग तीन हजार सीटें खाली रह गयी हैं. सीटें खाली रहने की स्थिति में उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने नामांकन लेने से छूटे या बचे हुए अभ्यर्थियों को अपनी इच्छानुसार कॉलेज में नामांकन लेने का मौका दिया है. अभ्यर्थी 11 से 17 नवंबर 2024 तक अपनी इच्छानुसार वैसे कॉलेज में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं, जहां सीटें बची हुई हैं. इसके बाद संबंधित संस्थान कोटिवार रिक्ति के आधार पर आवेदन किये गये अभ्यर्थियों के मेरिट के आधार पर चयन सूची जारी करेगा. सूची के आधार पर अभ्यर्थी 23 नवंबर 2024 तक नामांकन ले सकते हैं. इसके बावजूद अगर इच्छानुसार कॉलेज में नामांकन नहीं होता है, तो अभ्यर्थी अन्य वैसे कॉलेज में नामांकन के लिए आवेदन कर 30 नवंबर 2024 तक नामांकन ले सकते हैं. आवेदन में अभ्यर्थी को सीएमएल रैंक दर्ज करना होगा. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार बीएड/एमएड/बीपीएड कोर्स में इस ओपन नामांकन प्रक्रिया में विवि प्रतिनिधि की उपस्थिति अनिवार्य की गयी है. पर्षद के अनुसार नामांकन प्रक्रिया में गड़बड़ी पाये जाने पर विवि प्रतिनिधि सहित संबंधित कॉलेज के प्राचार्य पर कार्रवाई की जायेगी. सबसे अधिक सीटें प्राइवेट कॉलेजों में रिक्त : चार राउंड काउंसलिंग के बाद सबसे अधिक सीटें प्राइवेट कॉलेज में रिक्त रह गयी हैं. सरकारी या अंगीभूत कॉलेज में चल रहे बीएड कोर्स में रिक्त सीटों की संख्या लगभग नगण्य हैं. बीएड कॉलेजों में पिछले वर्ष भी लगभग इतनी ही सीटें रिक्त रह गयी थीं. इसके बाद उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में ओपन काउंसलिंग कर सीट भरने का प्रयास किया गया था. बताया जाता है कि प्राइवेट कॉलेजों में निर्धारित शुल्क तथा मन मुताबिक स्थान के कॉलेज में सीटें नहीं मिलने के कारण यह समस्या सामने आ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है