जुआरियों से सूद का पैसा वसूली कर कार से जा रहे तीन युवक धराये, 4.56 लाख बरामद

-नयी विधानसभा के समीप चेकिंग के दौरान कार में बैठे तीनों युवकों के पास से बरामद हुए पैसे

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 12:37 AM

रांची (वरीय संवाददाता). जुआरियों से सूद का पैसा वसूली कर कार से जा रहे तीन युवकाें के पास से पुलिस ने नया विधानसभा के पास से चेकिंग के दौरान 4.56 लाख रुपये बरामद किया है. पुलिस ने उनकी लाल रंग की स्वीफ्ट कार संख्या जेएच-01-डीजी-3321 को जब्त कर लिया है. पुलिस तीनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पकड़े गये युवकों में रवि कुमार राय और अश्विनी कुमार रजवार न्यू काॅलोनी जगन्नाथपुर के रहनेवाले हैं. जबकि तीसरा युवक प्रखर रंजन एचइसी के सेक्टर-2 का रहने वाला है. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक एक कार में हथियार के साथ जा रहे हैं. इस सूचना पर नया विधानसभा के पास विधानसभा थाना की पुलिस ने चेकिंग लगाया. चेकिंग के दौरान लाल रंग की कार में बैठे तीनों युवकों की पुलिस ने तलाशी ली. तीनों के पॉकेट से 4.56 लाख रुपये बरामद किये गये. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे सूद पर जुआरियों को पैसा देते हैं. फिर उनसे सूद की वसूली करते हैं. उनके पास से बरामद पैसा जुआरियों से वसूला गया सूद का पैसा है. रुपये बरामदगी की सूचना पर सिटी एसपी राजकुमार मेहता और हटिया डीएसपी पीके मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और मामले में आरोपी युवकों से पूछताछ की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version