वरीय संवाददाता, रांची. सुखदेवनगर थाना पुलिस की टीम ने हरमू मुक्तिधाम पुल के पास छापेमारी कर ब्राउन शुगर खरीद-बिक्री करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में हरमू इमली चौक निवासी शिव कुमार (35 वर्ष), विद्यानगर बड़ा पुलिस के समीप रहने वाला मुकेश तिर्की (26 वर्ष) और हरमू रोड शिवाजी लेन चौक रोड नंबर-01 निवासी कुंदन वर्मा (24 वर्ष) शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है. एक पुड़िया में 0.74 ग्राम ब्राउन शुगर, दूसरे पुड़िया में 0.70 ग्राम ब्राउन शुगर और तीसरे पुड़िया में 1.10 ग्राम ब्राउन शुगर मिला है. मुकेश तिर्की का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. उसके खिलाफ वर्ष 2020 व 2024 में एनडीपीएस अधिनियम के तहत सुखदेवनगर थाना में केस दर्ज हुआ था. केस में जमानत मिलने के बाद वह फिर से नशा का कारोबार करने लगा. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने शनिवार की शाम बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर शनिवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. छापेमारी से पहले एसएसपी को सूचना मिली थी कि मुक्तिधाम पुल के पास अवैध नशीले पदार्थ की खरीद-बिक्री हो रही है. इस सूचना पर कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने वहां छापेमारी की. लेकिन पुलिस को देखकर जब तीनों भागने लगे, तब उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है