crime news : रिम्स के छात्रों ने की तीन युवकों की पिटाई, 30-40 छात्रों के खिलाफ केस

रिम्स परिसर लाकर युवकों को पीटा

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 12:05 AM

रांची. रिम्स परिसर में सोमवार की देर रात रिम्स के छात्राें ने टुनकी टोला के तीन युवकों के साथ मारपीट की. इस मामले में मारपीट में घायल अनमोल टूटी के बयान पर मारपीट करने वाले रिम्स के 30-40 छात्रों के खिलाफ बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बरियातू पुलिस मामले की जांच कर आरोपी छात्रों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई करेगी. उल्लेखनीय है कि सोमवार की रात 11:30 बजे अनमोल टूटी, कुणाल टुडू व एक अन्य युवक रिम्स स्थित संजीवनी पार्क के पास से गुजर रहे थे. उस समय रिम्स के छात्र उनके साथ बकझक करने लगे और मारपीट पर उतारू हो गये. तीनों युवक जब भागने लगे, तो उनलोगों ने पीछा कर नया टोली (रिम्स कॉलोनी) के समीप उन्हें पकड़ लिया और रिम्स परिसर में लाकर उनकी जमकर पिटाई की. किसी तरह उनकी चंगुल से खुद काे छुड़ा कर युवक टुनकी टोला पहुंचे. इसके बाद वहां से काफी संख्या में युवक के साथ कई लोग आकर रिम्स हॉस्टल के पास हंगामा करने लगे. वे लोग मारपीट पर उतारू थे. इसकी सूचना पाकर बरियातू पुलिस वहां पहुंची. इस दौरान पुलिस ने हंगामा कर लोगोंं को शांत कराया. वहीं मारपीट में घायल अनमोल टूटी व कुणाल टुडू को रिम्स में भर्ती कराया गया था. मंगलवार की सुबह उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. इसके बाद अनमोल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version