रांची : मेन रोड के एक व्यवसायी से डबलू सिंह के नाम पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले तीन युवकों को लोअर बाजार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनमें गुदड़ी चौक निवासी अयाज अहमद उर्फ रजत तथा कांटाटोली के समीप रहने वाले अशफाक अंसारी और सोनू कुरैशी शामिल हैं. उनके पास से रंगदारी मांगने में प्रयुक्त दो मोबाइल भी बरामद किया गया है. इस संबंध में सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि मेदिनीनगर के अपराधी डबलू सिंह से इन युवकों का दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है, केवल व्यवसायी में डर पैदा करने लिए उन लोगों ने उसके नाम का प्रयोग किया था.
सिटी एसपी के अनुसार एक जुलाई को मेन रोड स्थित एक व्यवसायी से अज्ञात अपराधियों ने फोन कर जान मारने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. इस संबंध में व्यवसायी ने लोअर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया था. पहले कांटाटोली के कुरैशी मुहल्ला के युवक को पकड़ा गया. फिर उसकी निशानदेही पर अन्य दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा.
लोकेशन के आधार पर रंगदारी मांगे जाने वाले युवक का पता लग गया था. रंगदारी मांगे जाने के बाद ही पुलिस ने फोन नंबर के आधार पर लोकेशन ले लिया था. लेकिन युवक अपना घर नहीं आ रहा था, इसलिए उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी. पकड़े गये तीनों युवकों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
नशा व अय्याश के आदि है तीनोंसूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार व्यवसायी के बगल वाले कांप्लेक्स में तीन में से एक युवक के संबंधी की दुकान है. इसलिए वह युवक वहां आता-जाता था. वहीं उसके दिमाग में रंगदारी मांगे जाने की बात आयी और उसने अपने दोस्तों के साथ मिल कर रंगदारी मांगी. तीनों युवक नशे व अय्याशी के आदि हैं.
Post by : Pritish Sahay