अंतरराष्ट्रीय थ्रो बॉल में विजेता भारतीय टीम के खिलाड़ी रांची पहुंचने पर स्वागत
अंतरराष्ट्रीय थ्रो बॉल में विजेता भारतीय टीम के खिलाड़ी रांची पहुंचने पर स्वागत
रांची. थाइलैंड में अंतरराष्ट्रीय थ्रो बॉल फेडरेशन द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता में भारतीय दिव्यांग खिलाड़ी महिला व पुरुष टीम ने स्वर्ण पदक जीता है. टीम में झारखंड के नौ खिलाड़ी शामिल थे. जिसमें पुष्पा मिंज, महिमा उरांव, असुंता टोप्पो, तारामणि लकड़ा, संयुक्ता एक्का, सनोज महिला, मुकेश कंचन, मुकेश कुमार और महावीर बिन ने शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय टीम में शामिल झारखंड के खिलाड़ी गुरुवार को रांची पहुंचे. रांची रेलवे स्टेशन पर इनका भव्य स्वागत किया गया. थाइलैंड के साथ हुए मैच में भारतीय पुरुष टीम ने थाइलैंड को 25-20, 24-25 व 25-15 से हराया. वहीं महिला टीम ने 25-16, 25-18 और 25-20 से पराजित किया.टीम के सदस्य दिव्यांग सनोज महतो ने बताया कि हमे काफी मेहनत करना पड़ा है, इस प्रतियोगिता को जीत दर्ज करने के लिए पूरा टीम ताल-मेल से खेला. पैरालिंपिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष राहुल मेहता, सचिव सरिता सिन्हा, पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल अग्रवाल व समाज सेवी जगदीश सिंह जग्गू सहित अन्य ने खिलाड़ियों का स्वागत किया और बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है