16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिलाईपीड़ी एक दर्जन से अधिक डायरिया से पीड़ित

कृष्णचंद्र महतो (58), मुटुक मनी देवी (55), क्षेत्रपति महतो (37), झालोमनी देवी (37) और सुखराम महतो (35) को ईचागढ़ मिलन चौक के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया

प्रतिनिधि, सोनाहातू : थाना क्षेत्र के तिलाईपिड़ी गांव में डायरिया से एक दर्जन से अधिक लोग पीड़ित हैं. कुछ लोगों को शनिवार से ही उल्टी और दस्त होने लगी थी. इसमें कृष्णचंद्र महतो (58), मुटुक मनी देवी (55), क्षेत्रपति महतो (37), झालोमनी देवी (37) और सुखराम महतो (35) को ईचागढ़ मिलन चौक के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जिसमें डायरिया के लक्षण पाये गये. वहीं पुशू लोहरा (66), नारायण महतो (72), पंचमी देवी (45), उपेंद्र महतो (44), जीरा देवी (51) को घर में ही इलाज कराया जा रहा है. सूचना मिलते ही सीएचसी सोनाहातू चिकित्सा प्रभारी डॉ जयराम शर्मा ने तत्काल गांव में डॉक्टरों की टीम को भेज कर पीड़ितों की जांच कराकर दवा उपलब्ध करायी. जरूरतमंदों को ओआरएस भी दिया गया. टीम में डाॅ विक्रम सम्राट, सृष्टि कुमारी, एएनएम आशा कुमारी, सुजाता कुमारी, एलटी शैलेंद्र नाथ महतो, मनोज कुमार, स्वास्थ्य सहिया सुगन देवी, आंगनबाड़ी सेविका दमयंती देवी शामिल हैं. गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. तथा ओआरएस दिया गया. गांव में रविवार को नहीं मिले डॉक्टर : तिलाईपाीड़ी गांव में रविवार को डॉक्टरों की टीम गायब रही. जबकि डायरिया से पीड़ित लोग परेशान और नाराज हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पीड़ित परिवार निजी अस्पताल में इलाज कराने को विवश हैं. वहीं कई लोग घर में ही भगवान भरोसे पड़े हुए हैं. इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी जयराम शर्मा का कहना है कि उक्त गांव में डायरिया के लक्षण पाये गये हैं. सूचना मिलते ही डाॅक्टरों की टीम भेजकर इलाज कराया गया है. पीड़ित लोग संभवत दूषित पानी का सेवन किये होंगे. गांव में कैंप लगाकर इलाज किया जायेगा. साथ ही एंबुलेस की व्यवस्था की गयी है. गांव में लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें