रांची. रांची संसदीय क्षेत्र के 2037 बूथों पर शुक्रवार की शाम मतदान कर्मी पहुंच गये. मतदान केंद्रों पर पहुंचकर कर्मियों ने व्यवस्था का जायजा लिया और बूथ से संबंधित जानकारी भी ली. मतदान केंद्र रवाना होने से पहले तिलक लगाकर और लोटा-पानी कर मतदान कर्मियों का स्वागत किया गया. मतदान कर्मियों के स्वागत में ढ़ोल-नगाड़े भी बजाये जा रहे थे.
इससे पहले मोरहाबादी मैदान से मतदान कर्मियों को सुबह 10 बजे से रवाना किया गया. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश से कर्मियों को अवगत कराया. करीब 700 वाहनों से मतदान कर्मियों को भेजा गया. मौके पर एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, स्वीप के नोडल अधिकारी सह डीडीसी दिनेश कुमार यादव, एसडीओ उत्कर्ष कुमार आदि मौजूद थे. इधर, बूथों पर पोलिंग पार्टी के पहुंचने पर फूल देकर उनका स्वागत किया गया.आकर्षण का केंद्र रहे सुखदेव उरांव
छोटे कद के मतदानकर्मी सुखदेव उरांव आकर्षण का केंद्र बने रहे. वह राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सोंस (चान्हो) में सहायक शिक्षक हैं. उन्होंने बताया कि वह दूसरी बार चुनाव में ड्यूटी करने जा रहे हैं. इसको लेकर वह काफी खुश हैं. इस दौरान उन्हें देखने के लिए मतदान कर्मियों की भीड़ लगी थी.सजे थे फूड स्टॉल
मोरहाबादी मैदान में पोलिंग पार्टी की रवानगी और मतदान कर्मियों की भीड़ को देखते फूड स्टॉल भी सजे थे. इस दौरान मतदानकर्मी जूस, गोलगप्पा आदि का लुत्फ उठाते दिखे.कर्मचारियों को सवेतन अवकाश देने का आग्रह
निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने सभी पब्लिक व प्राइवेट इंटरप्राइजेज से रांची लोकसभा क्षेत्र के कर्मचारियों को सवेतन अवकाश देने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रतिष्ठान को बंद करने की जरूरत नहीं है. प्रतिष्ठान में कार्य कर रहे अन्य जिले के कर्मचारियों को छोड़ कर रांची लोकसभा क्षेत्र के कर्मचारियों को ही अवकाश दिया जाये. आदेश का उल्लंघन करने पर दंड का भी प्रावधान है.मॉडर्न बूथ बनाये गये
निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि बरियातू स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल में छह बूथों को झारखंड वूमेन हॉकी थीम पर तैयार किया गया है. वहीं, नामकुम के तेतरी स्थित गवर्नमेंट मिडिल स्कूल को मॉडर्न पोलिंग स्टेशन बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है