Video : मकर संक्राति से पहले सजा तिलकुट का बाजार

तिलकुट की सोनही-सोनही खुशबू से पूर बाजार में मकर संक्राति के आगमन की खबर पहले ही लग जा रही है

By Raj Lakshmi | January 10, 2023 5:24 PM

मकर संक्रांति से पहले सजा तिलकुट का बाजार, देखिये कैसे तैयार हो रहा तिलकुट

मकर संक्राति से पहले तिलकुट का बाजार सज कर तैयार है. तिलकुट की सोनही-सोनही खुशबू से पूर बाजार में मकर संक्राति के आगमन की खबर पहले ही लग जा रही है. कहीं, मावे का खास तिलकुट बन रहा है तो कहीं, गुड़ का तिलकुट. तिलकुट बनाने वाले दुकानदार बताते हैं कि मकर संक्राति से तीन महीने पहले ही इसे बनाने में कारिगर जुट जाते हैं. तिलकुट के बाजार के साथ ही बदाम पट्टी, तीसी के लड्डू, काले और सफेद तील के लड्डू की डिमांड भी बढ़ जाती है. खास बिहार से तिलकुट बनाने के लिए आए कारीगर बताते हैं कि हर साल मकर संक्राति से पहले ऐसे ही तिलकुट की डिमांड बढ़ जाती है. इसकी तैयारी में दो से तीन महीने पहले से ही जुटना पड़ता है. तभी डिमांड के हिसाब से तिलकुट बन पाते है. इस बार आपको 300 रूपये प्रति केजी तिलकुट बाजार से खरिद सकते हैं.

Exit mobile version