Education News : सीयूजे में भारतीय वायुसेना में रोजगार के लिए दिये गये टिप्स
केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड (सीयूजे) में अध्ययनरत इंजीनियरिंग स्नातकों के विद्यार्थियों को भारतीय वायुसेना में रोजगार के लिए टिप्स दिये गये.
रांची (विशेष संवाददाता). केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड (सीयूजे) में अध्ययनरत इंजीनियरिंग स्नातकों के विद्यार्थियों को भारतीय वायुसेना में रोजगार के लिए टिप्स दिये गये. सोमवार को विवि के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय वायु सेना के विस्तारित आउटरीच कार्यक्रम में युवा इंजीनियरिंग स्नातकों को विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए पंजीकरण कराने और चयन के लिए वायु मुख्यालय (वायु भवन), मोतीलाल नेहरू मार्ग, नयी दिल्ली के अधिकारियों ने प्रशिक्षण दिया. इस अवसर पर मुख्य प्लेसमेंट अधिकारी प्रो डीबी लाटा, प्लेसमेंट अधिकारी डॉ भास्कर सिंह, डॉ सुदर्शन यादव, डॉ नितेश भाटिया, प्रो गजेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ प्रशांत प्रशुन, डॉ सुचित कुमार पटेल, डॉ रत्नेश कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे.
दक्षिण कोरिया विवि के विद्यार्थी सीयूजे में सीख रहे हैं ऑनलाइन हिंदी
रांची. दक्षिण कोरिया अंतर्गत हंगूक विवि के विद्यार्थी केंद्रीय विवि, झारखंड (सीयूजे) से ऑनलाइन हिंदी सीख रहे हैं. दोनों विवि के बीच हुए समझौता के तहत शीतकालीन ऑनलाइन हिंदी कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष इस प्रोग्राम के तहत स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के 14 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन हिंदी कक्षा का चयन किया है. ऑनलाइन हिंदी अध्यापन का कार्य 23 से 29 दिसंबर 2024 तक चलेगा. इस प्रोग्राम के अंतिम सत्र में हिंदी सीख रहे कोरियाई छात्रों और कोरियाई सीख रहे भारतीय छात्रों के बीच टैंडेम कक्षा का भी आयोजन किया जायेगा. जो उनकी भाषायी दक्षता को बढ़ायेगा. इस प्रोग्राम के समन्वयक शशि कुमार मिश्र हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है