Ranchi News : तिरुपति-बनारस-विजयवाड़ा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन वाया रांची चलेगी
18 जनवरी, 08, 15 एवं 22 फरवरी को तिरुपति से प्रस्थान करेगी ट्रेन
रांची. महाकुंभ मेला को लेकर ट्रेन संख्या 07107/07108 तिरुपति-बनारस-विजयवाड़ा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (वाया-रांची) का परिचालन किया जायेगा. ट्रेन संख्या 07107 तिरुपति-बनारस कुंभ मेला स्पेशल (वाया रांची) 18 जनवरी, 08, 15 एवं 22 फरवरी को तिरुपति से प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का तिरुपति प्रस्थान (शनिवार) रात 8:55 बजे, हटिया प्रस्थान (सोमवार) सुबह 02:20 बजे, रांची प्रस्थान सुबह 2:45 बजे, मुरी प्रस्थान सुबह 4:00 बजे एवं बनारस आगमन सोमवार की दोपहर 3:45 बजे होगा. ट्रेन संख्या 07108 बनारस-विजयवाड़ा कुंभ मेला स्पेशल (वाया-रांची) 20 जनवरी, 10, 17 एवं 24 फरवरी को बनारस से प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का बनारस प्रस्थान (सोमवार) शाम 5:30 बजे, मुरी प्रस्थान (मंगलवार) सुबह 4:40 बजे, रांची प्रस्थान सुबह 6:25 बजे, हटिया प्रस्थान सुबह 6:50 बजे एवं विजयवाड़ा आगमन (बुधवार) सुबह 05:30 बजे होगा. इस ट्रेन में एसएलआरडी का 01 कोच, जनरेटर यान का 01 कोच, सामान्य श्रेणी के 02 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 09 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 08 कोच एवं वातानुकूलित 2-टियर का 01 कोच सहित 22 कोच लगे रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है