Loading election data...

राष्ट्रपति पर TMC नेता के आपत्तिजनक बयान के बाद गरमायी राजनीति, भाजपा ने की निंदा, फूंका पुतला

टीएमसी नेता व पश्चिम बंगाल के मंत्री अखिल गिरि ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. टीएमसी नेता के बयान की देश भर में आलोचना हो रही है. राज्य के प्रमुख नेताओं ने गिरि के बयान की भर्त्सना की है. भाजपा नेताओं ने आक्रोश जताया है. कई जगह टीएमसी नेता के पुतले फूंके गये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2022 8:12 AM

नंदीग्राम की एक सभा में शुक्रवार को टीएमसी नेता व पश्चिम बंगाल के मंत्री अखिल गिरि ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. टीएमसी नेता के बयान की देश भर में आलोचना हो रही है. राज्य के प्रमुख नेताओं ने गिरि के बयान की भर्त्सना की है. भाजपा नेताओं ने आक्रोश जताया है. कई जगह टीएमसी नेता के पुतले फूंके गये. नेताओं ने ममता बनर्जी और टीएमसी को आदिवासी महिला विरोधी मानसिकता से ग्रसित बताया.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ पश्चिम बंगाल के मंत्री अखिल गिरि द्वारा की गयी अपमानजनक टिप्पणी पर झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. कहा है कि तृणमूल कांग्रेस और उनकी नेता ममता बनर्जी आदिवासी महिला विरोधी हैं. उनकी पार्टी के नेताओं द्वारा बार-बार देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर बैठी सुदूर गांव की गरीब परिवार में जन्मी आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू का अपमान किया जा रहा है. यह बताता है कि टीएमसी नेता एवं पार्टी आदिवासी, दलित, महिला विरोधी है.

Also Read: राष्ट्रपति पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मंत्री को बर्खास्त करें ममता बनर्जी: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से राष्ट्रपति के चेहरे के संबंध में ममता सरकार के कैबिनेट मंत्री ने अभद्र टिप्पणी की है, वह न सिर्फ संवैधानिक मर्यादा को तार-तार करनेवाला है, बल्कि टीएमसी के सामंती व लोकतंत्र विरोधी मानसिकता को उजागर करता है. इससे पहले सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति पद पर असंसदीय व असंवैधानिक भाषा का प्रयोग किया था. श्री प्रकाश ने कहा कि एक तरफ झामुमो आदिवासी हित की बात करता है, दूसरी ओर राष्ट्रपति के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के बाद भी मुख्यमंत्री हेमंत का टीएमसी नेता एवं ममता बनर्जी के खिलाफ कोई बयान नहीं आना समझ से परे है. उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा टीएमसी नेता के बयान की कड़ी भर्त्सना करती है और पार्टी से सार्वजनिक माफी एवम कैबिनेट मंत्री अखिल गििर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करती है.

कांग्रेस-टीएमसी कर रहे राष्ट्रपति का अपमान

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राष्ट्रपति पद पर आदिवासी महिला का आसीन होना कई नेताओं को खल रहा है. कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के नेता लगातार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अपमान कर रहे हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री अपने मित्र दलों के द्वारा आदिवासी राष्ट्रपति के अपमान पर क्यों चुप हैं, यह समझ से परे है.

टीएमसी व ममता का भाजयुमो ने फूंका पुतला

भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर के द्वारा तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी का अरगोड़ा चौक पर पुतला जलाया गया. टीएमसी मंत्री अखिल गिरि के द्वारा राष्ट्रपति के पर अभद्र टिप्पणी की गयी थी, जिसके विरोध में प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर केके गुप्ता ने कहा कि जिस तरीके से टीएमसी के मंत्री द्वारा राष्ट्रपति पर अभद्र टिप्पणी की गयी है, इससे पता चलता है कि टीएमसी की महिलाओं को लेकर किस तरह की विचारधारा है. भाजपा नेता और कार्यकर्ता तृणमूल मंत्री अखिल गिरि और ममता बनर्जी से आम जनता से माफी मांगने की मांग की. युवा मोर्चा अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह ने कहा लगातार विपक्षियों के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के ऊपर हमेशा कुछ ना कुछ अभद्र टिप्पणी की जा रही है. कार्यक्रम में मुनचुन राय, नीरज सिंह, राजू सिंह, बलराम सिंह, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष कुंदन कुमार, रंजीत नाथ सहदेव, सचिन साहू,आशीष अग्रवाल, सनोज सिंह राहुल चौबे, मुनेसर साहू, विकाश रवि आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version