रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पशुओं में होनेवाली खुरहा-चपका (एफएमडी) एवं ब्रुसोलोसिस बीमारियों की रोकथाम एवं उन्मूलन को लेकर आज गुरुवार को राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने पांच टीकाकर्मियों को टैब व आइस बॉक्स समेत अन्य सामग्री दी. पशुओं को रोगमुक्त बनाने के लिए साल में दो बार टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज रांची में आयोजित कार्यक्रम में सांकेतिक तौर पर पांच टीकाकर्मियों को टैब, आइस बॉक्स, दवा और टैग प्रदान किया. झारखंड में टीकाकर्मी घूम-घूम कर गाय, बकरी और सुकर जैसे पशुओं को वैक्सीन व दवा देकर रोग मुक्त बनायेंगे. पांच वर्ष तक साल में दो बार टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत टीकाकरण अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत टीकाकर्मी घूम-घूम कर पशुओं को टीका लगायेंगे, ताकि पशुओं को रोगमुक्त बनाया जा सके. सबसे अच्छी बात ये है कि ये अभियान अब साल में दो बार चलाया जायेगा, ताकि कोई पशु छूटे नहीं. राज्य सरकार का उद्देश्य सभी पशुओं को टीकाकरण कर निरोग बनाना है. इसी उद्देश्य के तहत आज इस अभियान की शुरुआत की गयी है.
इस मौके पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, कृषि सचिव अब्बू बकर सिद्दीकी एवं कृषि निदेशक नैंसी सहाय समेत अन्य उपस्थित थे.
Also Read: Good News : राशन कार्ड नहीं है, तो हो जाएं तैयार, आज कैंप का आयोजन, ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
Posted By : Guru Swarup Mishra