पति-पत्नी के विवाद को मैनेज करने के लिए आईओ ने मांगी थी रिश्वत, ACB ने पांच हजार रुपये लेते रंगेहाथ दबोचा
Jharkhand News, रांची न्यूज (राजेश वर्मा) : एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने रांची जिले के नामकुम थाना में पदस्थापित एएसआई रविन्द्र राम को गुरुवार को 5000 रुपए घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है. पकड़ने के बाद एसीबी की टीम उसे अपने साथ ले गई. गिरफ्तारी थाना से 100 मीटर दूर स्थित न्यू बनारसी ढाबा से की गई. एएसआई रविन्द्र राम ने केस मैनेज करने के लिए बतौर आईओ (अनुसंधानकर्ता) लोवाडीह निवासी संतोष कुमार से पैसे की मांग की थी.
Jharkhand News, रांची न्यूज (राजेश वर्मा) : एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने रांची जिले के नामकुम थाना में पदस्थापित एएसआई रविन्द्र राम को गुरुवार को 5000 रुपए घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है. पकड़ने के बाद एसीबी की टीम उसे अपने साथ ले गई. गिरफ्तारी थाना से 100 मीटर दूर स्थित न्यू बनारसी ढाबा से की गई. एएसआई रविन्द्र राम ने केस मैनेज करने के लिए बतौर आईओ (अनुसंधानकर्ता) लोवाडीह निवासी संतोष कुमार से पैसे की मांग की थी.
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले संतोष कुमार के खिलाफ उनकी पत्नी ने प्रताड़ना की प्राथमिकी नामकुम थाने में दर्ज कराई थी. केस में मदद करने के लिए केस के आईओ रविन्द्र राम ने घूस के तौर पर पैसे की मांग की थी. इसकी जानकारी संतोष कुमार ने एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) को दी थी. इसके बाद एसीबी ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया था. इस तरह उसकी गिरफ्तारी की गयी.
एसीबी ने शिकायत की जांच की और जांच में ये मामला सही पाया. इसके बाद एसीबी ने एएसआई को रंगेहाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया. इसके बाद एसीबी ने पैसे देने के लिए एएसआई को ढाबा पर बुलाया. जहां संतोष ने रविन्द्र राम को 5000 दिए, जिसके बाद एसीबी की टीम ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.
Posted By : Guru Swarup Mishra