झारखंड रक्षा शक्ति विवि में लेना है नामांकन तो 10 अगस्त तक करे आवेदन, जानें क्या है इसके लिए जरूरी मापदंड

जबकि, वैसे विद्यार्थी की ट्यूशन फीस एक वर्ष के लिए माफ करने का निर्णय लिया है, जिन्होंने इस कोरोना में अपने माता-पिता को खो दिया है. विवि में संचालित पीजी कोर्स में स्नातक के रिजल्ट के आधार पर ही नामांकन लिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2021 2:14 PM

Jharkhand Raksha Shakti University Admission 2021-22 रांची : आंतरिक सुरक्षा की पढ़ाई के लिए देश के तीसरे विवि ‘झारखंड रक्षा शक्ति विवि’ में कुल नौ कोर्स की पढ़ाई होगी. इसके लिए कुल 380 सीटें निर्धारित की गयी हैं. इस विवि ने इस सत्र में इन कोर्स में नामांकन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से 10 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किये हैं. विवि ने इस बार कोविड-19 को देखते हुए संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया है.

जबकि, वैसे विद्यार्थी की ट्यूशन फीस एक वर्ष के लिए माफ करने का निर्णय लिया है, जिन्होंने इस कोरोना में अपने माता-पिता को खो दिया है. विवि में संचालित पीजी कोर्स में स्नातक के रिजल्ट के आधार पर ही नामांकन लिया जायेगा.

विवि में जो नौ कोर्स स्वीकृत हैं, उनमें एनएससी इन फॉरेंसिक साइंस (25 सीट), एमए/एमएससी इन क्रिमिनोलॉजी (25 सीट), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डिजास्टर मैनेजमेंट (40 सीट), पोस्ट ग्रेजुुएट डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सिक्यूरिटी एंड फायर सेफ्टी मैनेजमेंट (40 सीट), बीएससी ऑनर्स इन फॉरेंसिक साइंस (50 सीट), बीबीएससी ऑनर्स इन कंप्यूटर एप्लिकेशन एंड साइबर सिक्यूरिटी (50 सीट), बीबीए इन सिक्यूरिटी मैनेजमेंट (50 सीट), डिप्लोमा इन पुलिस साइंस (40 सीट) तथा सर्टिफिकेट कोर्स इन पुलिस साइंस (60 सीट) शामिल हैं.

झारखंड सरकार के विवि द्वारा डिप्लोमा/डिग्री प्राप्त विद्यार्थियों को झारखंड पुलिस बल में नियुक्ति के लिए वेटेज दिया जायेगा. सर्टिफिकेट कोर्स में टाटा भगत कम्यूनिटी के लिए सीटें रिजर्व की गयी हैं. विद्यार्थी नामांकन के लिए विवि के वेबसाइट (www.jrsuranchi.com, www.jharkhanduniversities.nic.in) या फिर फोन नंबर 0651-2285847 पर जानकारी ले सकते हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version