झारखंड में 31 मई तक चलेगा तंबाकू निषेध कार्यक्रम, ये होगा इस बार का थीम

तंबाकू निषेध कार्यक्रम के तहत पहले चरण में सात मई तक राज्य के सभी स्कूल-कॉलेजों में तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान निर्देशिका का कड़ाई से अनुपालन समेत कई कार्यक्रम आयोजित होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2023 8:46 AM

स्वास्थ्य विभाग की ओर से हमें भोजन चाहिए तंबाकू नहीं, थीम पर राज्यभर में तंबाकू निषेध कार्यक्रम चल रहा है. यह विशेष अभियान 31 मई तक चलेगा. इस संदर्भ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने सभी उपायुक्त एवं सिविल सर्जन को पत्र भेजा है. इसमें कहा गया है कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई के पहले तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, कोटपा एक्ट 2003, ई-सिगरेट एक्ट 2019 के प्रभावकारी अनुपालन एवं वैकल्पिक रोजगार के बारे में लोगों को जानकारी दी जाये.

इस कार्यक्रम के पहले चरण में सात मई तक राज्य के सभी स्कूल-कॉलेजों में तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान निर्देशिका का कड़ाई से अनुपालन, दीवार लेखन, थीम आधारित गोष्ठी, क्विज, पोस्टर मेकिंग, निबंध, शपथ आदि कार्यक्रम किये जायें. कार्ययोजना के दूसरे चरण में आठ से 15 मई तक झारखंड के सभी सार्वजनिक स्थानों, कार्यालय, संस्थान, परिसर को तंबाकू मुक्त को लेकर दिये गये आदेश का अनुपालन कराया जाये.

तीसरे चरण में 16 मई से 22 मई तक जिला एवं प्रखंड स्तर पर गठित तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की प्रथम त्रैमासिक बैठक होगी. तंबाकू के स्थान पर वैकल्पिक फसलों के उत्पादन, बीड़ी मजदूरों के लिए वैकल्पिक रोजगार के अवसर सृजित करने करने, पंचायती राज, ग्रामीण विकास एवं श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के साथ कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश दिया गया है.

23 मई से 30 मई तक आइइसी गतिविधियों के माध्यम से कोटपा अधिनियम एवं तंबाकू निषेध से संबंधित सभी नियमों/अधिनियमों का प्रचार-प्रसार एवं सघन जांच अभियान चलाया जाये. 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर राज्यभर के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में मधुमेह, ह्दय रोग एवं कैंसर की जांच की जायेगी. इस अवसर पर सभी सरकारी कार्यालयों में तंबाकू निषेध शपथ ग्रहण एवं हस्ताक्षर अभियान का आयोजन होगा.

Next Article

Exit mobile version