रांची (वरीय संवाददाता). इमारते शरीया और एदारे शरीया की घोषणा के बाद बुधवार को 30 रोजा रखा जायेगा. इसी दिन ईद का चांद नजर आने के बाद ईद की बधाइयों का सिलसिला शुरू हो जायेगा. दारुल कजा इमारते शरीया रांची के काजी शरीअत मुफ्ती मुहम्मद अनवर कासमी ने कहा कि 29 रमजानुल मुबारक 1445 हिजरी के मुताबिक नौ अप्रैल को रांची में ईद का चांद नजर नहीं आया है, इसलिए 10 अप्रैल (बुधवार) को रमजानुल मुबारक महीने की 30 तारीख है और 11 अप्रैल (गुरुवार) को शव्वाल उल मुर्करम महीने की पहली तारीख यानी ईद उल फित्र का दिन है.
आज 30 रोजा, ईदगाहों और मस्जिदों में तैयारी जारी, खरीदारों से गुलजार रहा मेन रोड
इमारते शरीया और एदारे शरीया की घोषणा के बाद बुधवार को 30 रोजा रखा जायेगा. इसी दिन ईद का चांद नजर आने के बाद ईद की बधाइयों का सिलसिला शुरू हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement