17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज 30 रोजा, ईदगाहों और मस्जिदों में तैयारी जारी, खरीदारों से गुलजार रहा मेन रोड

इमारते शरीया और एदारे शरीया की घोषणा के बाद बुधवार को 30 रोजा रखा जायेगा. इसी दिन ईद का चांद नजर आने के बाद ईद की बधाइयों का सिलसिला शुरू हो जायेगा.

रांची (वरीय संवाददाता). इमारते शरीया और एदारे शरीया की घोषणा के बाद बुधवार को 30 रोजा रखा जायेगा. इसी दिन ईद का चांद नजर आने के बाद ईद की बधाइयों का सिलसिला शुरू हो जायेगा. दारुल कजा इमारते शरीया रांची के काजी शरीअत मुफ्ती मुहम्मद अनवर कासमी ने कहा कि 29 रमजानुल मुबारक 1445 हिजरी के मुताबिक नौ अप्रैल को रांची में ईद का चांद नजर नहीं आया है, इसलिए 10 अप्रैल (बुधवार) को रमजानुल मुबारक महीने की 30 तारीख है और 11 अप्रैल (गुरुवार) को शव्वाल उल मुर्करम महीने की पहली तारीख यानी ईद उल फित्र का दिन है.

ईदगाह व मस्जिदों में तैयारी

ईद की नमाज के लिए डोरंडा व हरमू सहित विभिन्न ईदगाहों में विशेष तैयारी की गयी है. मुहल्ले की मस्जिदों में भी नमाजियों की भारी भीड़ को देखते हुए खास इंतजाम किये गये हैं. ईदगाह व मस्जिद कमेटी के प्रबंधकों ने नमाजियों से ससमय पहुंचने का आग्रह किया. वहीं जगह-जगह होडिंग आदि लगाकर ईद की बधाई दी गयी है. वहीं घरों और मुहल्लों को रंग-बिरंगे बल्बों और अन्य कुछ से सजाया गया है.

देर रात होती रही खरीदारी

मेन रोड में ईद बाजार में खरीदारों की भीड़ देर रात तक खरीदारी करते हुए नजर आयी. विभिन्न तरह के सेवइयों की खूब मांग रही. टोपी-इत्र और कपड़ों की दुकानों में तांता लगा रहा. फतेहउल्लाह रोड में खाने-पीने की दुकानों में भी लोग लुत्फ उठाते नजर आये. बेकरी की दुकानों में लोगों की भीड़ देखते ही बन रही थी. मित्रों और परिचितों को देने के लिए गिफ्ट बॉक्स वाला सेवई के डिब्बे की मांग काफी रही. टोपी, अतर और कपड़ों की दुकानों में भीड़ दिखी. देसी टोपी से लेकर बांग्लादेश, पाकिस्तान, तुर्की सहित अन्य देशों के टोपियों की भरमार थी. वहीं पार्लर और सैलून भी देर रात तक खुले हुए थे.

चांद रात आज, उमड़ेगी भीड़

रमजान की 30वीं तारीख बुधवार को चांद रात होगी. राजधानी में चांद रात को रात भर दुकानें सजी रहती है. शहर के आस-पास के क्षेत्रों से बड़े पैमाने पर लोग खरीदारी करने मेन रोड आते हैं. सामान्य तौर पर लोग छोटी-मोटी चीजों की खरीदारी चांद रात को ही करते हैं. दुकानदारों ने उम्मीद जतायी कि कल अच्छी-खासी भीड़ उमड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें