Jharkhand Literary Meet: टाटा स्टील लिटरेरी मीट का आज दूसरा दिन, जानें क्या-क्या होंगे कार्यक्रम
Jharkhand Literary Meet: रांची के आड्रे हाउस में प्रभात खबर और टाटा स्टील लिटरेरी मीट का दूसरा दिन है. आज इस कार्यक्रम में जोनाथन गिल हेरिस, विनय पाठक, रजत कपूर, मालविका बनर्जी, गीतांजलि श्री और पूनम सक्सेना सहित कई लोग शामिल होंगे.
Jharkhand Literary Meet: रांची के आड्रे हाउस में प्रभात खबर और टाटा स्टील का दो दिवसीय लिटरेरी मीट का आगाज हो चुका है. आज लिटरेरी मीट का दूसरा दिन है. पहले दिन बाॅलीवुड के मशहूर शायर और पटकथा लेखक जावेद अख्तर कई कार्यक्रमों में शामिल हुये और कई मुद्दों पर अपनी राय साझा की. आज इस कार्यक्रम में जोनाथन गिल हेरिस, विनय पाठक, रजत कपूर, मालविका बनर्जी, गीतांजलि श्री और पूनम सक्सेना सहित कई लोग शामिल होंगे.
Also Read: आज के युवा साफ-सुथरे, उनसे मायूस होने की नहीं है जरूरत : जावेद अख्तर
आज के कार्यक्रम में क्या-क्या होगा
-
11.15 बजे : द फर्स्ट फ्रिंजेज : जोनाथन गिल हेरिस, जियानलुका रुबगोती के साथ मालविका बनर्जी चर्चा करेंगी.
-
12.10 बजे : विल ओटीटी किल और रिवाइव द फीचर फिल्म : विनय पाठक और रजत कपूर के साथ आरजे अरविंद चर्चा करेंगे.
-
1.00 बजे : रेत समाधि : गीतांजलि श्री और पूनम सक्सेना के साथ चर्चा.
-
2.20 बजे : ट्राइबल एंड रीजनल फिल्म : निरंजन कुजूर, पुरुषोत्तम कुमार और अनुराग लुगुन परिचर्चा में शामिल होंगे.
-
3.10 बजे : द अनटोल्ड धौनी स्टोरी : अमित सिन्हा, शारदा उग्रा, जीत बनर्जी और बालाजी विट्ठल के साथ परिचर्चा.
-
4.00 बजे : कुलभूषण का नाम दर्ज कीजिए : अलका सरावगी के साथ यतीश कुमार
-
5.00 बजे : दुनिया में औरत : अलका सरावगी और शारदा उग्रा के साथ विनय भूषण की चर्चा
-
5.50 बजे : अज्ञेय : अक्षय मुकुल और पूनम सक्सेना
-
7.00 बजे : नथिंग लाइक लियर : विनय पाठक एकल एक्ट प्रस्तुत करेंगे.