16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Toll Tax In Jharkhand : झारखंड के 30 सड़कों पर टोल टैक्स लगाने की तैयारी, राज्य के इन सड़कों को किया गया है चिन्हित

पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग सहित अन्य एजेंसियों की सड़कों पर टैक्स लेने की योजना है. पथ निर्माण विभाग ने इस पर सैद्धांतिक सहमति दे दी है. नियमावली में बदलाव पर भी विचार किया जा सकता है. जरूरत पड़ने पर उसमें संशोधन किया जायेगा कि किस तरह टैक्स की वसूली हो.

Jharkhand News, Ranchi News, jharkhand toll tax रांची : राज्य की 30 सड़कों पर कॉमर्शियल वाहनों से इस्तेमाल करने के एवज में चार्ज या टोल टैक्स की वसूली की जायेगी. इसके लिए इन सड़कों का चयन कर लिया गया है. इन सड़कों को पहले दुरुस्त किया जायेगा, फिर वाहनों से टैक्स लिया जायेगा. जरूरत पड़ी, तो सड़कों का चौड़ीकरण भी होगा. माइनिंग एरिया में पड़ने वाली सड़कों पर भी टैक्स वसूली जायेगी.

पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग सहित अन्य एजेंसियों की सड़कों पर टैक्स लेने की योजना है. पथ निर्माण विभाग ने इस पर सैद्धांतिक सहमति दे दी है. नियमावली में बदलाव पर भी विचार किया जा सकता है. जरूरत पड़ने पर उसमें संशोधन किया जायेगा कि किस तरह टैक्स की वसूली हो.

जानकारी के मुताबिक, पथ निर्माण विभाग ने राज्य की 484 सड़कों का करीब 4500 किलोमीटर का सर्वे कराया था. इसमें ग्रामीण सड़कें भी शामिल हैं. सारी सड़कों पर ट्रैफिक का आकलन कराया गया है. यह देखा गया है कि उन सड़कों पर हर दिन कितनी कॉमर्शियल गाड़ियां चल रही हैं. फिर तय किया गया कि किन सड़कों पर कॉमर्शियल वाहनों से टैक्स की वसूली होगी.

सड़कों की स्थिति भी देखी गयी है. उसे दुरुस्त करने पर कितनी राशि खर्च करनी पड़ेगी और टैक्स वसूली शुरू होने पर सालाना लगभग कितनी राशि सरकार को प्राप्त होगी, इसके आकलन के बाद ही विभाग इस दिशा में आगे बढ़ा है. चयनित 30 सड़कों में मुख्य रूप से दुमका, गोड्डा, चतरा, रांची, हजारीबाग, धनबाद, सरायकेला, सिमडेगा, गढ़वा, रामगढ़, बोकारो, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, खूंटी और गिरिडीह की सड़कें शामिल हैं.

इन सड़कों को किया गया है चिह्नित

गोविंदपुर-साहिबगंज रोड 6950

-टंडवा-केरेडारी-बड़कागांव-हजारीबाग रोड 1300

-दुमका-हंसडीहा रोड 11350

-गोड्डा-रामगढ़-गुहियाजोरी रोड (मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड) 1400

-गोड्डा-रामगढ़-गुहियाजोरी रोड 1500

-नौनीहाट-बासुकीनाथ-काराबानी रोड 2500

-सिमरिया-टंडवा रोड 2200

-रानीबहल-महेशखाला रोड 3000

-मिर्जा चौकी-बोआरीजोर-सिमरा रोड 1500

-बोआरीजोर-घोरीचाक बिशुनपुर होते हुए 1700

-पट्टाबारी-मसानजोर रोड 3000

-टंडवा-राय-खलारी रोड 1300

-गोपीकांदर-पाकुरिया रोड 3000

-महगामा-दिघी रोड 3500

-रोहिणी प्रोजेक्ट रोड 2000

-केडीएच प्रोजेक्ट रोड 5000

-हाता-स्वासपुर-मुसाबनी रोड 500

-हजारीबाग-कटकमसांडी-चतरा रोड 500

-एनएच -02 से महुदा मोड़ भाया श्रमिक चौक, बैंक मोड़ धनबाद रोड 500

-रंगामाटी-टिकर-हजाम-बंता-सिल्ली रोड 500

-ठेठईटांगर-बोलबा-केरसई-किनकेल रोड 400

-गढ़वा-शाहपुर रोड 500

-छतरपुर-जपला रोड 500

-ललपनिया मोड़ से नया मोड़ 1500

-कुजू-घाटो रोड 1500

-मनोहरपुर-जरईकेला रोड 1000

-गोविंदपुर-टुंडी से गिरिडीह रोड 1500

-खूंटी से तमाड़ रोड 1500

-पचंबा-जमुआ से श्रवण रोड 1000

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें