Ranchi News: मदद के नाम पर लिफ्ट ली और छीन लिये 37.5 हजार रुपये
Crime News : डोरंडा के डिबडीह में रहनेवाले सौतम कुंडू ने कांटाटोली कब्रिस्तान फ्लाइओवर के पास एक अज्ञात व्यक्ति को मदद करने के नाम पर लिफ्ट दी और उस व्यक्ति ने उनसे अन्य लोगों के साथ मिलकर रुपये छान लिये.
रांची. डोरंडा के डिबडीह में रहनेवाले सौतम कुंडू ने कांटाटोली कब्रिस्तान फ्लाइओवर के पास एक अज्ञात व्यक्ति को मदद करने के नाम पर लिफ्ट दी. वह व्यक्ति उन्हें गढ़हा टोली के अंदर की ओर ले गया. जहां चार-पांच आदमी और आ गये और उन लोगों ने जबरन सौतम कुंडू की जेब से दो हजार रुपये नकद छीन लिये. फिर जबरन फोन पे एकाउंट पर 35.5 हजार रुपये ट्रांसफर भी करा लिया. फोन पे के एकाउंट धारक का नाम मो नौशाद आया है. इस संबंध में पीड़ित ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में सदर थाना प्रभारी ने कहा कि मदद के नाम पर पैसा ट्रांसफर कराया गया है. आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी होगी.
मोरहाबादी में कार से लैपटॉप, मोबाइल व टैब की चोरी :
मोरहाबादी में कार का लॉक खोलकर चोरों ने टैब, लैपटॉप, मोबाइल और एक हजार रुपये नकद सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. घटना को लेकर गुमला के चैनपुर थाना क्षेत्र निवासी अंकित प्रकाश तिग्गा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ लालपुर थाना में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शिकायतकर्ता के अनुसार उन्होंने मोरहाबादी स्थित चिल्ड्रेन पार्क के बाहर अपनी गाड़ी पार्क की थी. इसी दौरान किसी ने गाड़ी का लॉक खोलकर सामान और रुपये की चोरी कर ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है