एचइसी कर्मियों की टूल डाउन हड़ताल आज से, ठप होगा उत्पादन

कर्मियों का 23 माह का वेतन बकाया हो गया है, घर चलाना मुश्किल हो गया है. सप्लाई कर्मी कार्यस्थल पर जाने की मांग को लेकर पहले से ही आंदोलन पर हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 12:04 AM

रांची. एचइसी के कर्मचारी सोमवार से टूल डाउन हड़ताल करेंगे. इस कारण उत्पादन पूरी तरह से ठप हो जायेगा. यह निर्णय एचइसी की पांच यूनियनों ने संयुक्त बैठक में निर्णय लिया था. यूनियन के प्रतिनिधियों का कहना है कि प्रबंधन के झूठा आश्वासन के कारण कर्मी टूल डाउन हड़ताल करने पर मजबूर हैं.

प्रबंधन ने पूर्व में आश्वासन दिया था कि 15 जून तक वेतन का भुगतान किया जायेगा. लेकिन, पैसा होने के बावजूद कर्मियों को वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. कर्मियों का 23 माह का वेतन बकाया हो गया है. ऐसे में बच्चों की स्कूल फीस और घर चलाना मुश्किल हो गया है. इधर, एचइसी के सप्लाई कर्मियों का आंदोलन पिछले कई दिनों से जारी है. आंदोलन के कारण एक भी अधिकारी व कर्मी एचइसी मुख्यालय व तीनों प्लांटों की एडमिन बिल्डिंग में प्रवेश नहीं कर रहे हैं. सप्लाई कर्मियों ने प्रबंधन से मांग की है कि उन्हें अपने कार्यस्थल पर जाने की अनुमति दी जाये. जब तक प्रबंधन उनकी मांगें पूरी नहीं करता है, आंदोलन जारी रहेगा. वहीं, सप्लाई कर्मियों ने पिछले दिनों दो निदेशकों को एक घंटा तक मुख्यालय के बाहर कार में ही बैठाये रखा था.

काम कंद करने के पक्ष में नहीं है एचइसी मजदूर संघ

रांची. एचइसी मजदूर संघ की बैठक सुनील कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एचइसी कर्मियों ने अपनी समस्याएं रखीं. इस पर संघ के महामंत्री रमा शंकर प्रसाद ने कहा कि कर्मियों की समस्याओं के निदान को लेकर संघ लगातार प्रयासरत है. जल्द ही कुछ अच्छा होगा, इसके संकेत मिले हैं. संघ के केंद्रीय पदाधिकारी इस विषय को लेकर संवेदनशील हैं. सुनील पांडे ने कहा कि अभी एचइसी की स्थिति बहुत ही दयनीय है. ऐसी परिस्थिति में सभी को धैर्य और संयम से काम लेना होगा. वर्तमान परिस्थिति में संघ काम बंद करने के पक्ष में नहीं है. बैठक में रमा शंकर प्रसाद, सुनील कुमार पांडे, विकास तिवारी, सरोज कुमार, संजय कुमार, सुनील कुमार तांती, सोमनाथ, उदय शंकर, सुजीत कुमार झा, सुमन सिंह, मो असलम, जॉन तिग्गा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version