तोरपा की महिलाओं ने वोटिंग में पुरुषों को पीछे छोड़ा
तोरपा प्रखंड के 90 बूथों पर हुए मतदान में पुरुषों की आपेक्षा महिलाओं ने अधिक मतदान की. प्रखंड में कुल 74674 मतदाताओं में 26145 महिला मतदाताओं ने मतदान किया, जबकि 24117 पुरुष मतदाताओं ने वोटिंग की. प्रखंड में मतदान का प्रतिशत 67.31 रहा.
तोरपा. तोरपा प्रखंड के 90 बूथों पर हुए मतदान में पुरुषों की आपेक्षा महिलाओं ने अधिक मतदान की. प्रखंड में कुल 74674 मतदाताओं में 26145 महिला मतदाताओं ने मतदान किया, जबकि 24117 पुरुष मतदाताओं ने वोटिंग की. प्रखंड में मतदान का प्रतिशत 67.31 रहा. प्रखंड में कुल 50262 मतदाताओं ने वोटिंग की.
सुंदारी में सबसे अधिक वोटिंग: प्रखंड के राजकीय माध्य विद्यालय सुंदारी (पूर्वी) स्थित बूथ पर सबसे ज्यादा 79.29 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 705 मतदाताओं में 559 मतदाताओं ने मतदान किया. इसी प्रकार आरसी प्राइमरी स्कूल दुमांगदीरी में 78.20 प्रतिशत, उत्क्रमित माध्यम विद्यालय टाटी (पूर्वी) में 77.67 प्रतिशत, मिशन स्कूल आरसी मिशन डोड़मा (पश्चिमी) में 77.53 प्रतिशत तथा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कुमांग मुंडा टोली में 75.96 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं आरसी ब्वॉयज स्कूल तोरपा में प्रखंड में सबसे कम मतदान हुआ. यहां मतदान का प्रतिशत 50.12 रहा. इसके अलावा बहुद्देशीय भवन तोरपा में 50.34 प्रतिशत, किसान भवन तोरपा में 51.97 प्रतिशत, आरसी प्राथमिक विद्यालय करोड़ा में 52.46 प्रतिशत और सामुदायिक भवन कोरला में 57.24 प्रतिशत मतदान हुआ.
यूनिक बूथ पर 75 प्रतिशत मतदान : चुनाव के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र स्थित बूथ संख्या 99 को यूनिक बूथ बनाया गया था. यहां 75 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. इस बूथ पर मतदान के दिन आदिवासी संस्कृति की झलक दिखायी गयी थी. बूथ को सोहराई पेंटिंग से सजाया गया था. मतदाताओं का परम्परिक ढंग से स्वागत किया जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है