रांची. राजभवन उद्यान में अंतिम दिन 54243 लोगों ने भ्रमण किया. इस तरह छह से 12 फरवरी तक कुल 2,26,609 लोग पहुंचे और उद्यान की सुंदरता देखी. बुधवार को अंतिम दिन राजभवन का कोना-कोना खुशियों से गुलजार रहा. रांची समेत दूरदराज से बड़ी संख्या में लोग राजभवन उद्यान देखने पहुंचे.
सुबह से लगी रही कतार
आलम यह था कि सुबह से ही राजभवन के गेट नंबर टू के पास लंबी कतार लगने लगी थी. महिला-पुरुष की अलग-अलग लाइन में लगातार इंट्री हो रही थी. बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी अंतिम दिन अपने स्कूल की ओर से राजभवन उद्यान का नजारा लेने पहुंचे थे. वहीं महिलाएं उत्साहित थीं. एक ओर युवा वीडियो और रील्स बना रहे थे. तो वहीं महिलाएं भी अलग अलग पोज में सेल्फी लेतीं नजर आयीं. राजभवन में दुर्लभ वृक्षों का संग्रह है. जिसमें लाल चंदन, सादा चंदन, कल्पतरु जैसे वृक्ष शामिल हैं. यहां मसालों के वृक्ष के अलावा रुद्राक्ष के भी वृक्ष हैं. जिनकी संख्या 20 है. पांच गोल रुद्राक्ष, तो 15 लंबे रुद्राक्ष के पेड़ हैं. जिसे देख लोग उत्साहित थे. ये पेड़ आगंतुकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है