Jharkhand Tourism: फोटोग्राफी या वीडियो बनाने का शौक है, तो 57 लाख रुपये तक का जीत सकते हैं पुरस्कार

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए फोटोग्राफी के तहत धार्मिक पर्यटन स्थल, पर्व-त्योहार, पारंपरिक मेले, प्राचीन स्थल और स्मारक, नृत्यकला, दर्शनीय सौंदर्य और परिदृश्य को शामिल किया गया है. वीडियोग्राफी श्रेणी में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब के लिए भी इन विषयों को शामिल किया गया है.

By Guru Swarup Mishra | December 15, 2022 5:37 PM
an image

Jharkhand Tourism: फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का शौक रखने वालों के लिए सुनहरा अवसर है. कैमरे के लेंस और अपने विजन के जरिए दिखाएं झारखंड की परंपरा, कला, संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य, धार्मिक स्थल, नृत्य एवं अन्य गतिविधियां और जीतें 57 लाख रुपये तक का पुरस्कार. 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को एक लाख रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 75 हजार एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 50 हजार रुपये पुरस्कार दिए जायेंगे. प्रत्येक श्रेणी में 20 हजार रुपये के समेकित पुरस्कार भी शामिल हैं. विजेताओं का चयन उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर व्यूज व लाइक के आधार पर किया जाएगा.

ये होगा अनिवार्य

फोटो और वीडियो का मानदंड एचडी फोटोग्राफ व जेपीजी फॉर्मेट है. न्यूनतम 10 एमबी से अधिकतम 50 एमबी तक होना चाहिए. वीडियो कम से कम एक मिनट से अधिकतम दो मिनट 30 सेकेंड का होना चाहिए. रील या शॉर्ट वीडियो की अवधि 30 सेकेंड की होगी. प्रतिभागी एक या अधिकतम चार फोटोग्राफ अपलोड कर सकते हैं.

Also Read: IT की संसदीय समिति की बैठक में बोले रांची के सांसद संजय सेठ, OTT पर हिंसक और अश्लील सामग्री पर लगे रोक

इन विषयों पर दिखा सकेंगे हुनर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए फोटोग्राफी के तहत धार्मिक पर्यटन स्थल, पर्व-त्योहार, पारंपरिक मेले, प्राचीन स्थल और स्मारक, नृत्यकला, दर्शनीय सौंदर्य और परिदृश्य को शामिल किया गया है. वीडियोग्राफी श्रेणी में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब के लिए भी इन विषयों को शामिल किया गया है. रील और शॉर्ट वीडियो के लिए प्रतिभागी इन्हीं विषयों पर अपने हुनर का प्रदर्शन कर सकेंगे.

Also Read: मुसहर परिवारों के चेहरे पर बिखरने लगी मुस्कान, वर्षों बाद बच्चे जा रहे स्कूल, योजनाओं का मिलने लगा है लाभ

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

आप फोटोग्राफी और वीडियो के जरिए झारखंड टूरिज्म डिपार्टमेंट की इस प्रतियोगिता में शामिल होना चाहते हैं तो इस संबंध में www.tourism.jharkhand.gov.in से पूरी जानकारी ले सकेंगे और रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.

Also Read: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना व अच्छी आमदनी को लेकर कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को दी ये सलाह

Exit mobile version