Loading election data...

IHM रांची का Tourist Awareness for Swachhata कार्यक्रम, पर्यावरण को बचाने पर दिया जोर, देखें Pics

IHM, रांची की ओर से बायो डायवर्सिटी पार्क में टूरिस्ट अवेयरनेस फॉर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस मौके पर साफ-सफाई पर जोर देते हुए पर्यावरण को हो रहे नुकसान से बचाने की अपील लोगों से की गयी. वहीं, स्वच्छता संकल्प भी लिया.

By Samir Ranjan | November 6, 2022 7:52 PM
undefined
Ihm रांची का tourist awareness for swachhata कार्यक्रम, पर्यावरण को बचाने पर दिया जोर, देखें pics 5
IHM की ओर से Tourist Awareness for Swachhata कार्यक्रम का आयोजन

इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (Institute of Hotel Management-IHM) रांची की ओर से शहर के बायो डायवर्सिटी पार्क समेत आसपास के क्षेत्रों में टूरिस्ट अवेयरनेस फॉर स्वच्छता (Tourist Awareness for Swachhata) कार्यक्रम के जरिए स्वच्छता अभियान एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस मौके पर जहां लोगों को साफ-सफाई पर जोर दिया गया, वहीं पर्यावरण के नुकसान को कम करने की अपील भी की गयी.

Ihm रांची का tourist awareness for swachhata कार्यक्रम, पर्यावरण को बचाने पर दिया जोर, देखें pics 6
स्वच्छता अभियान और नुक्कड़ नाटक का आयोजन

पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग एवं वन विभाग, रांची के सौजन्य से IHM, रांची ने स्वच्छता अभियान एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया. टूरिस्ट अवेयरनेस फॉर स्वछता कार्यक्रम की शुरुवात बायो डायवर्सिटी पार्क के परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई भी किया गया. इसके साथ ही अनुकृति नाट्य दल द्वारा ‘प्रदूषण से पर्यावरण एवं प्रकृति नाराज’ विषय पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी दी गई.

Ihm रांची का tourist awareness for swachhata कार्यक्रम, पर्यावरण को बचाने पर दिया जोर, देखें pics 7
जंगलों को बचाने पर दिया जोर

अनुकृति नाट्य दल की ओर से प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया कि किस प्रकार जंगलों को काटकर विकास के जरिये पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा. साथ ही किस प्रकार प्लास्टिक का उपयोग पर्यावरण के साथ-साथ स्वच्छता को भी नुकसान पहुंच रहा. इस कारण स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए विकास करने की आवश्यकता पर जोर दिया जाना चाहिए.

Ihm रांची का tourist awareness for swachhata कार्यक्रम, पर्यावरण को बचाने पर दिया जोर, देखें pics 8
स्वच्छता का लिया संकल्प

इस दौरान अपने क्षेत्र में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए स्वच्छता का संकल्प लिया गया. वहीं, इस मौके पर बायो डायवर्सिटी पार्क में आये पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए उपहार भी वितरित किये गये. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में IHM की सीनियर लेक्चरर अनिंदिता भारद्वाज, लेक्चरर रवि कुमार, असिस्टेेंट लेक्चरर निलेश रत्नोदय समेत द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र और अन्य कर्मचारी ने अहम भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version