Loading election data...

झारखंड की संस्कृति व पर्यटन स्थलों से देश-दुनिया के लोग होंगे वाकिफ, बन रही ये डॉक्यूमेंट्री फिल्म

Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने नेशनल ज्योग्राफिक के प्रतिनिधियों से कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ यहां के रीति-रिवाजों से लोगों को वाकिफ कराने में नेशनल ज्योग्राफिक का अहम योगदान हो सकता है. इससे झारखंड में पर्यटन से जुड़ी अहम जानकारियां सामने आएंगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2022 5:28 PM
an image

Jharkhand News: झारखंड में पर्यटन के क्षेत्र में व्यापक संभावनाएं हैं. खान और खनिज के अलावा यहां के लोगों खासकर आदिवासियों और उनकी परंपरा, रीति -रिवाज, कला- संस्कृति, खानपान और रहन-सहन के साथ प्राकृतिक सौंदर्य, प्राचीन ऐतिहासिक धरोहर, पुरातात्विक अवशेष, हेरिटेज, मेगालिथ, अध्यात्म और एडवेंचरस स्पोर्ट्स आदि के क्षेत्र में काफी समृद्ध है. इसे अलग पहचान देने की दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है, ताकि देश-दुनिया के सामने समग्र झारखंड को पेश किया जा सके. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज नेशनल ज्योग्राफिक के प्रतिनिधियों से कहा कि इसमें नेशनल ज्योग्राफिक का अहम योगदान हो सकता है. इससे झारखंड में पर्यटन को बढ़ावा के साथ-साथ इससे जुड़ी अहम जानकारियां सामने आएंगी और लोगों का ज्ञानवर्धन होगा.

झारखंड पर बनाई जा रही डॉक्यूमेंट्री

नेशनल ज्योग्राफिक के प्रतिनिधियों ने बताया कि उनके द्वारा झारखंड पर डॉक्यूमेंट्री बनाई जा रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष पोस्ट कार्ड्स फ्रॉम झारखंड के नाम से बनने वाली डॉक्यूमेंट्री का प्रेजेंटेशन दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि इस डॉक्यूमेंट्री में चार अलग-अलग फिल्में होंगी. पहली फिल्म में बेतला-मैक्लुस्कीगंज-नेतरहाट और आसपास के क्षेत्र, दूसरी फिल्म गिरिडीह- देवघर-मलूटी और आसपास के क्षेत्र, तीसरी फिल्म में जमशेदपुर-खूंटी और सरायकेला और आसपास के क्षेत्र तथा चौथी फिल्म रांची-हजारीबाग और आसपास के क्षेत्रों में अवस्थित पर्यटन स्थलों पर आधारित होगी. हर फिल्म अपने आप में पूरी फिल्म होगी.

Also Read: झारखंड में 12 से 14 साल तक के 23 लाख किशोरों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, कब से शुरू होगा टीकाकरण,ये है अपडेट
सरकार करेगी पूरा सहयोग

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड पर नेशनल ज्योग्राफिक द्वारा बनाई जानेवाली डॉक्यूमेंट्री में सरकार पूरा सहयोग करेगी. उन्होंने नेशनल ज्योग्राफिक के प्रतिनिधियों को अपने कुछ सुझाव भी दिए. मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि वे झारखंड पर्यटन पर कॉफी टेबल बुक भी तैयार करें, ताकि इसके माध्यम से झारखंड पर्यटन से जुड़ी जानकारी लोगों से साझा की जा सके. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे और सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय के निदेशक राजीव लोचन बक्शी तथा नेशनल ज्योग्राफिक के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Also Read: School Reopen: झारखंड के स्कूलों में लौटी रौनक, ऑफलाइन क्लास में कोरोना गाइडलाइंस को लेकर दिखी लापरवाही

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version