जलप्रपातों और डैम के बीच पहुंचे पर्यटक

पर्यटन स्थल रविवार को पर्यटकों से गुलजार रहे. रांची, बोकारो, जमशेदपुर, हजारीबाग, रामगढ़ सहित बंगाल से हजारों पर्यटक प्रसिद्ध हुंडरू फॉल, जोन्हा फॉल, सीता फॉल व गेतलसूद डैम पहुंचे और पिकनिक मनाया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 12:28 AM
an image

इस साल पहली बार पर्यटकों से गुलजार हुए पर्यटन स्थल, रविवार को उठाया लुत्फ

प्रतिनिधि, अनगड़ापर्यटन स्थल रविवार को पर्यटकों से गुलजार रहे. रांची, बोकारो, जमशेदपुर, हजारीबाग, रामगढ़ सहित बंगाल से हजारों पर्यटक प्रसिद्ध हुंडरू फॉल, जोन्हा फॉल, सीता फॉल व गेतलसूद डैम पहुंचे और पिकनिक मनाया. लोगों ने हिंदी व नागपुरी गानों पर जमकर डांस किया. बच्चों ने फन पार्क में मस्ती की. पर्यटक सुरक्षा समिति के अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि अभी से लेकर 26 जनवरी तक अनगड़ा के पर्यटन स्थलों पर लोगों की भीड़ उमड़ेगी, पर्यटक मित्र पर्यटकों की सुरक्षा में तैनात हैं. इसके अलावा सिकिदिरी व अनगड़ा पुलिस क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है.

पर्यटकों ने बताया कि जोन्हा फॉल में बनाये गये इंफ्रास्ट्रक्चर जर्जर हो गये हैं. इनकी मरम्मत की आवश्यकता है. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष दिसंबर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पर्यटन स्थलों पर स्थानीय लोगों, पर्यटक मित्रों व पुलिस प्रशासन की बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जाते रहे हैं, लेकिन इस बार अब तक ऐसा कोई पहल नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version