रांची में टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला, अब 14 जगहों पर बनेगा वेंडिंग जोन
रांची नगर निगम शहर की 14 जगहों पर वेंडिंग जोन का निर्माण करेगा. इन जगहों पर दुकान व चबूतरा बनाकर फुटपाथ दुकानदारों को जगह दी जायेगी. उक्त निर्णय शनिवार को नगर निगम सभागार में आयोजित टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में लिया गया.
Ranchi News: शहर को अतिक्रमण मुक्त व फुटपाथ दुकानदारों को व्यवस्थित करने के लिए रांची नगर निगम शहर की 14 जगहों पर वेंडिंग जोन का निर्माण करेगा. इन जगहों पर दुकान व चबूतरा बनाकर फुटपाथ दुकानदारों को जगह दी जायेगी. उक्त निर्णय शनिवार को नगर निगम सभागार में आयोजित टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में लिया गया. बैठक में बताया गया कि रांची रेलवे स्टेशन, नेपाल हाउस के समीप, पिस्का मोड़, बूटी मोड़, बरियातू रोड, अरगोड़ा चौक सहित कुल 14 जगहों पर वेंडिंग जोन का निर्माण कर बहुत जल्द ही फुटपाथ दुकानदारों को वहां बसाया जायेगा. बैठक में नगर आयुक्त शशि रंजन, ग्रामीण सह ट्रैफिक एसपी नौशाद आलम, अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन, ट्रैफिक डीएसपी सहित शहर के सभी ट्रैफिक थानों के थानेदार मौजूद थे.
जाकिर हुसैन पार्क से रातू रोड चौक तक नो वेंडिंग जोन घोषित
बैठक में जाकिर हुसैन पार्क से रातू रोड चौक तक की सड़क को नो वेंडिंग जोन घोषित करने का फैसला हुआ. नगर आयुक्त ने कहा कि सड़क के इस हिस्से के सभी दुकानदारों को सब्जी मार्केट में दुकानें आवंटित कर दी गयी हैं. ऐसे में अब इस सड़क पर दुकान लगाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है. अगर कोई दुकानदार यहां दुकान लगाता है, तो उसका सामान जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. नगर आयुक्त ने कहा कि कचहरी चौक से लेकर सर्जना चौक की सड़क को भी नो वेंडिंग जोन घोषित कर दिया गया है. इसके बाद भी अगर कोई दुकानदार सड़क पर दुकान लगाता है, तो वेंडर मार्केट में आवंटित उसकी दुकान का आवंटन रद्द कर दिया जायेगा. उन्होंने दुकानदारों से नगर निगम को सहयोग करने की अपील की.
Also Read: झारखंड में लोगों को पर्यावरण से जोड़ने का अनोखा स्टार्टअप शुरू, तीन साल में ही इतने लाख का टर्नओवर
पूरे शहर में चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
बैठक के दौरान ट्रैफिक एसपी नौशाद आलम ने कहा कि शहर की सड़कों पर जाम न लगे, इसके लिए पूरे शहर में सख्ती से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. इसलिए फुटपाथ दुकानदार ऐसी जगहों पर दुकान न लगायें, जिससे जाम लगे और लोगों को परेशानी हो.
नाइट मार्केट शुरू करने का सुझाव
डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने जयपाल सिंह स्टेडियम के समीप इंदौर की तर्ज पर नाइट मार्केट शुरू करने का प्रस्ताव दिया. साथ ही डिस्टिलरी सब्जी मार्केट में दुकानदारों को जल्द शिफ्ट कराने का निर्देश दिया. इसके लिए बिरसा मुंडा समाधि स्थल पर कैंप लगाकर दुकानदारों से आवेदन प्राप्त किया जाये.