खिलौने बनाने वाली जिस शोभा की PM मोदी ने की थी तारीफ, उन्हें जल्द मिलेंगे नकली हाथ, MP संजय सेठ ने दिया भरोसा

शोभा कुमारी वह महिला हैं, जो खिलौने बनाने का काम करती थीं. लॉकडाउन के दौरान सांसद संजय सेठ ने उनके इस व्यवसाय को प्रोत्साहन दिया. वोकल फॉर लोकल के नारे को आत्मसात करते हुए शोभा कुमारी ने आत्मनिर्भर भारत को मजबूत बनाने में अपनी सशक्त भूमिका निभाई.

By Guru Swarup Mishra | September 5, 2023 7:58 AM
an image

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में रांची के जिस शोभा कुमारी की तारीफ की थी, स्वास्थ्य कारणों से उनका हाथ कुछ दिन पूर्व काटना पड़ा. सांसद संजय सेठ ने उनके आवास जाकर मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद करने की बात कही. सांसद संजय सेठ ने उन्हें आश्वस्त किया कि कृत्रिम हाथ लगाया जाए, इस दिशा में भी उनकी हर संभव मदद करेंगे. कई कंपनियों से उनकी बात भी हो चुकी है. कंपनियां उन्हें मदद करने को तैयार हैं. बहुत जल्द शोभा दीदी दोनों हाथों से काम करती दिखेंगी. आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान उनके हाथों के हुनर की चर्चा भी की थी. इसके बाद शोभा कुमारी का व्यवसाय बहुत जबरदस्त तरीके से बढ़ा. भारत ही नहीं विदेशों से भी इनके पास खिलौने के ऑर्डर आने लगे.

पीएम मोदी को भेंट किए गए थे शोभा के खिलौने

शोभा कुमारी वह महिला हैं, जो खिलौने बनाने का काम करती थीं. लॉकडाउन के दौरान सांसद संजय सेठ ने उनके इस व्यवसाय को प्रोत्साहन दिया. वोकल फॉर लोकल के नारे को आत्मसात करते हुए शोभा कुमारी ने आत्मनिर्भर भारत को मजबूत बनाने में अपनी सशक्त भूमिका निभाई. इनके द्वारा बनाए गए राम दरबार और आदिवासी कलाकृतियों से जुड़े खिलौने को सांसद संजय सेठ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किया था और उनके विषय में जानकारी दी थी.

Also Read: बैंक वाली दीदी: झारखंड में घर बैठे बैंकिंग सेवाएं दे रहीं बीसी सखियां, बैंकों का चक्कर लगाने से मिली मुक्ति

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने किया था हुनर का जिक्र

कुछ दिन पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान उनके हाथों के हुनर की चर्चा भी की थी. इसके बाद शोभा कुमारी का व्यवसाय बहुत जबरदस्त तरीके से बढ़ा. भारत ही नहीं विदेशों से भी इनके पास खिलौने के ऑर्डर आने लगे, परंतु कुछ दिन पूर्व दुर्भाग्यवश स्वास्थ्य कारणों से इनका हाथ काटना पड़ा. सांसद संजय सेठ जब इनसे मिलने पहुंचे तो भी शोभा कुमारी के हौसले बुलंद दिखे. उन्होंने कहा कि उनके माध्यम से अभी 40 से अधिक परिवारों को रोजगार मिला हुआ है. उनकी यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी.


Also Read: झारखंड: गरीबी को मात देकर कैसे लखपति किसान बन गयीं नारो देवी? ड्राइवर पति के साथ जी रहीं खुशहाल जिंदगी

सांसद संजय सेठ ने दिया ये आश्वासन

सांसद संजय सेठ ने शोभा से कहा कि जिस महिला की प्रधानमंत्री ने तारीफ की है. उनका हर संभव मदद करने की बात हम कह रहे हैं. इसे पूर्ण किया जाएगा. वर्तमान समय में शोभा कुमारी को कृत्रिम हाथ लगाए जाने की आवश्यकता है ताकि यह पूर्व की भांति काम कर सकें. इसके लिए शोभा कुमारी ने सांसद से आग्रह भी किया है. सांसद संजय सेठ ने उन्हें आश्वस्त किया कि कृत्रिम हाथ लगाया जाए, इस दिशा में भी उनकी हर संभव मदद करेंगे. कई कंपनियों से उनकी बात भी हो चुकी है. कंपनियां उन्हें मदद करने को तैयार हैं. बहुत जल्द शोभा दीदी दोनों हाथों से काम करती दिखेंगी.

Also Read: डुमरी उपचुनाव: गाड़ी से 1.70 लाख रुपये जब्त, वाहन जांच के दौरान स्टैटिक सर्विलांस टीम को मिली कामयाबी

Exit mobile version