ट्रैक्टर से वसूली का मामला : आरोपी एसडीओ से 24 घंटे में मांगा गया जवाब

ट्रैक्टरों से वसूली करने के आरोपी चैनपुर एसडीओ सत्यप्रकाश झा के खिलाफ उपायुक्त (गुमला) ने जांच का आदेश दिया है. साथ ही एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

By Pritish Sahay | June 5, 2020 3:58 AM

रांची : ट्रैक्टरों से वसूली करने के आरोपी चैनपुर एसडीओ सत्यप्रकाश झा के खिलाफ उपायुक्त (गुमला) ने जांच का आदेश दिया है. साथ ही एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. उपायुक्त शशिरंजन ने यह कार्रवाई प्रभात खबर में प्रकाशित ‘ तीन गो ट्रैक्टर है तो कम से कम चार हजार देना पड़ेगा ना’ शीर्षक समाचार के आलोक में की है. उपायुक्त ने प्रशिक्षु आइएएस अधिकारी मनीष कुमार को एसडीओ द्वारा अवैध रूप से पैसा मांगने के मामले में जांच अधिकारी बनाया है.

इस सिलसिले में जारी आदेश में कहा गया है कि प्रभात खबर में एसडीओ चैनपुर द्वारा टैक्टर मालिक से प्रति ट्रैक्टर 1500 रुपये की दर से मांगने की खबर प्रकाशित हुई है. उनके पास (उपायुक्त) इसका ऑडियो क्लिप है. इसमें एसडीओ चैनपुर द्वारा अपना परिचय देते हुए ट्रैक्टर मालिक से पैसा मांगने की बातचीत सुनी जा सकती है. उपायुक्त ने जांच अधिकारी को प्रकाशित खबर और ऑडियो क्लिप के आधार पर 24 घंटे के अंदर अपनी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.

उपायुक्त की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि वह 24 घंटे के अंदर प्रकाशित समाचार और ऑडियो क्लिप में की गयी बातचीत के सिलसिले में अपना जवाब दें. साथ ही एसडीओ के खिलाफ नियमसम्मत कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. इधर, उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी से एसडीओ चैनपुर को वाहनों की जांच कर दंड लगाने के लिए दिये गये रसीद बुक का विस्तृत ब्योरा भी मांगा है़ साथ ही यह भी जानना चाहा है कि दंड के मद में अब तक कितनी राशि उन्होंने जमा की है़

Next Article

Exit mobile version