सरहुल मिलन से ग्रामीणों को लेकर लौट रहा ट्रैक्टर पलटा, एक की मौत

सरहुल मिलन से ग्रामीणों को लेकर लौट रहा ट्रैक्टर पलटा, एक की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 12:59 AM

बुढ़मू थाना क्षेत्र के जमगाई मोड़ के पास रविवार की शाम सात बजे सरहुल मिलन समारोह में शामिल होकर लौट रहे ग्रामीणों से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में रोशनी कुमारी की मौत हो गयी. वहीं 25 ग्रामीण घायल हो गये.ट्रैक्टर पलटते ही घायल लोगों की चीख पुकार सुन आसपास के गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद घायलों को बुढ़मू के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जबकि गंभीर रूप से घायल सात लोगों को रिम्स रेफर किया गया. इसमें रोशनी कुमारी की मौत रिम्स में हो गयी. मृतका रोशनी व अन्य घायल मुरुपीरी गांव के रहनेवाले हैं. बताया जाता है कि ग्रामीण हरिचरण गंझू, परमानंद तिवारी व अन्य ने घायलों को सीएचसी बुढ़मू में भर्ती कराया. डॉ सुनील कुमार की देखरेख में घायलों का वहां इलाज किया गया. इसके अलावा गंभीर रूप से घायल बसंती देवी, मुन्नी देवी, उमेश उरांव, विवेक भगत, हीरामुनी देवी, शुकरमनी, राखी कुमारी, रिया कुमारी को रिम्स भेजा गया. बसंती देवी की स्थिति बेहद गंभीर है. उनके दोनों हाथ में गंभीर चोट लगी है.

रिम्स में घायलों को लेकर परिजन भटकते रहे :

घायलों को जब रिम्स में भर्ती कराया गया तो उस वक्त न नर्स थी और न ही स्वास्थ्यकर्मी. परिजन घायलों को लेकर भटक रहे थे. घायलों को स्लाइन चढ़ानेवाला भी कोई नहीं था. दर्द से कराह रहे घायलों के इलाज में भी देरी हुई. परिजन रिम्स की व्यवस्था को कोस रहे थे.

Next Article

Exit mobile version