15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़ : हाइवा के धक्के से ट्रैक्टर चालक व दुकानदार की मौत, सड़क जाम

रामगढ़-बोकारो मार्ग स्थित बारलोंग गांव के समीप गुरुवार को तेज रफ्तार हाइवा ने सड़क किनारे खड़े एक ट्रैक्टर को टक्कर मार दी.

प्रतिनिधि, चितरपुर(रामगढ़). रामगढ़-बोकारो मार्ग स्थित बारलोंग गांव के समीप गुरुवार को तेज रफ्तार हाइवा ने सड़क किनारे खड़े एक ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. इसके बाद एक दुकान में जा घुसा. हादसे में ट्रैक्टर चालक दिलीप महतो उर्फ कारू (26, पिता-बाली महतो) और दुकानदार महेश महतो (55, पिता-स्व जगदीश महतो) की मौत हो गयी. दोनों बारलोंग के ही रहनेवाल थे. हादसे के बाद हाइवा चालक वहां से फरार हो गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों मृतकों के शवों को बीच सड़क पर रख कर रामगढ़-बोकारो मार्ग को जाम कर दिया. लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन के पदाधिकारियों ने लोगों को आश्वासन देकर शांत कराया. करीब तीन घंटे बाद सड़क पर आवागमन सामान्य हो सका. इसके बाद पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. रजरप्पा थाना की पुलिस ने हाइवा को जब्त करते हुए चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा दिन के लगभग 11:20 बजे हुआ. रामगढ़ की ओर जा रहे तेज रफ्तार हाइवा ने बारलोंग के समीप खड़े ट्रैक्टर को धक्का मार दिया और उसके अपने साथ घसीटते हुए कुछ दूर जाकर एक जनरल स्टोर की दुकान में घुस गया. उस वक्त दुकान के संचालक महेश महतो दुकान में ही बैठे थे, जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, ट्रैक्टर चालक दिलीप महतो उर्फ कारू ने इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. आक्रोशित लोगों ने दिन के करीब 11:40 बजे दोनों मृतकों का शव बीच सड़क पर रख दिया और रामगढ़-बोकारो मार्ग को जाम कर दिया. इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. हादसे और जाम की सूचना मिलते ही रामगढ़ बीडीओ पूजा कुमारी, सीओ सत्येंद्र पासवान व रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय घटनास्थल पहुंचे और सड़क जाम को हटाने का प्रयास किया. लेकिन, ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. बाद में दोनों मृतकों के परिजनों को तत्काल 10-10 हजार रुपये दिये गये. साथ ही सरकार द्वारा घोषित मुआवजा राशि और अन्य योजनाओं का लाभ बाद में देने का आश्वासन दिया गया. दोपहर 02:45 बजे जाम हटने के बाद पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें