Tractor Rally In Jharkhand : किसानों के समर्थन में कांग्रेस झारखंड में निकालेगी ट्रैक्टर रैली, ये है आंदोलन की रणनीति
Tractor Rally In Jharkhand, Ranchi News, रांची न्यूज : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने किसानों के समर्थन में आंदोलन को लेकर रणनीति बनायी है. इसके तहत 10 फरवरी को झारखंड के सभी प्रखंडों में अधिवेशन किये जायेंगे. साथ ही काले कानून वापस लेने की मांग की जायेगी. 13 फरवरी को झारखंड के सभी जिला मुख्यालयों में 10 से 20 किलोमीटर की पदयात्रा निकाल कर किसान आंदोलन को ताकत दी जायेगी.
Tractor Rally In Jharkhand, Ranchi News, रांची न्यूज : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने किसानों के समर्थन में आंदोलन को लेकर रणनीति बनायी है. इसके तहत 10 फरवरी को झारखंड के सभी प्रखंडों में अधिवेशन किये जायेंगे. साथ ही काले कानून वापस लेने की मांग की जायेगी. 13 फरवरी को झारखंड के सभी जिला मुख्यालयों में 10 से 20 किलोमीटर की पदयात्रा निकाल कर किसान आंदोलन को ताकत दी जायेगी .
20 फरवरी को राज्यव्यापी ट्रैक्टर रैली सह किसान सम्मेलन हजारीबाग में आयोजित किया जायेगा. इसमें कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह को भी आमंत्रित किया जायेगा. यह निर्णय गुरुवार प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्षों, जोनल को-ऑर्डिनेटर, प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, मोर्चा, संगठन एवं विभागों के अध्यक्षों की बैठक में लिया गया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि देश के अन्नदाता किसान आजीविका और अपने वर्तमान एवं भविष्य को बचाने के लिए संघर्ष और आंदोलन कर रहे हैं. मोदी सरकार के नापाक इरादे ने किसानों के खून पसीने और आंसुओं को मुट्ठी भर पूंजीपतियों के फायदे के लिए बेच दिया. किसान संगठनों के अनुसार अब तक 150 से अधिक किसानों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान अपनी जान गवाई. इसके बावजूद प्रधानमंत्री उनकी पीड़ा को महसूस करने से इनकार कर दिया है.
बैठक में विधायक ममता देवी, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर, संजय लाल पासवान, मानस सिन्हा, जोनल को-ऑर्डिनेटर सुलतान अहमद, रमा खलखो, भीम कुमार, प्रवक्ता आलोक दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता ,आभा सिन्हा, अमूल्य नीरज खलखो, संगठन प्रभारी रवींद्र सिंह, प्रदीप तुलस्यान, कुमार गौरव, आमीर हाशमी, गुंजन सिंह, नेली नाथन, शकील अख्तर अंसारी, आदित्य विक्रम जायसवाल, अवधेश कुमार सिंह, मुन्ना पासवान, प्रमोद दूबे, बद्री राम, निरंजन पासवान, सूर्यकांत शुक्ला, जमाल अहमद, सीके ठाकुर, सैयद मतलूब हाशमी, केदार पासवान, मदन कुमार महतो, पूर्व विधायक योगेंद्र बैठा मौजूद थे.
बैठक में किसानों के समर्थन में किये जा रहे सभी आंदोलनों की सफलता के लिए कृषि मंत्री बादल पत्रलेख को संयोजक बनाया गया है. कृषि मंत्री बादल ने कहा कि किसानों की आवाज तानाशाह सरकार तक पहुंचाने का काम किया जायेगा. बैठक का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने किया.
Posted By : Guru Swarup Mishra