15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: नई दिल्ली के ट्रेड फेयर में झारखंड फोकस स्टेट, निवेशक व उद्यमियों को किया जायेगा आकर्षित

नई दिल्ली के ट्रेड फेयर में झारखंड को बतौर फोकस स्टेट बनाया गया है. वहीं, मेले में राज्य के लिए 25 स्टॉल आवंटित हुए हैं. जिसमें खनन से लेकर पर्यटन समेत अन्य विषयों पर फोकस किया गया है, ताकि अधिक से अधिक निवेशक व उद्यमियों को राज्य में आमंत्रित किया जा सके.

Jharkhand News (रांची) : नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित ट्रेड फेयर में झारखंड बतौर फोकस स्टेट के रूप में शामिल हुआ है. इस दौरान राज्य की अर्थव्यवस्था, निर्यात क्षमता और इंफ्रास्ट्रक्चर सप्लाई चैन पर फोकस किया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 14 से 27 नवंबर तक आयोजित हो रहा है.

कोरोना संक्रमण के कारण पिछले साल ट्रेड फेयर नहीं लगा था. लेकिन, इस साल लगे अंतरराष्ट्रीय ट्रेड फेयर में काफी संख्या में निवेशक और उद्यमी शामिल हो रहे हैं. इस मेले में झारखंड को 25 स्टॉल आवंटित हुए हैं. इस मेले में झारखंड और उत्तर प्रदेश को बतौर फोकस स्टेट बनाया गया है. वहीं, बिहार को पार्टनर स्टेट के रूप में शामिल किया गया है.

इस ट्रेड फेयर में झारखंड के लिए आवंटित 25 स्टॉल में खनन से लेकर पर्यटन, आईटी, खादी, वन आधारित उद्योग, झारक्राफ्ट, कला माटी बोर्ड समेत अन्य विषयों को फोकस किया गया है.

Also Read: PM मोदी झारखंडवासियों को समर्पित करेंगे भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह संग्रहालय, जानें इसकी खासियत

आगामी 24 नवंबर को इस ट्रेड फेयर में सरायकेला के छऊ नृत्य कलाकार सुमित महापात्रा अपनी टीम के साथ छऊ नृत्य पेश करेंगे. सुमित महापात्रा और उनकी टीम 3 छऊ नृत्य पेश करेंगे. इसमें आराध्य देव की पूजा के बाद आरती नृत्य, प्रेम रस पर आधारित राधा-कृष्ण व शृंगार रस पर आधारित शिव- पार्वती नृत्य पेश करेंगे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें