Jharkhand News (रांची) : नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित ट्रेड फेयर में झारखंड बतौर फोकस स्टेट के रूप में शामिल हुआ है. इस दौरान राज्य की अर्थव्यवस्था, निर्यात क्षमता और इंफ्रास्ट्रक्चर सप्लाई चैन पर फोकस किया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 14 से 27 नवंबर तक आयोजित हो रहा है.
कोरोना संक्रमण के कारण पिछले साल ट्रेड फेयर नहीं लगा था. लेकिन, इस साल लगे अंतरराष्ट्रीय ट्रेड फेयर में काफी संख्या में निवेशक और उद्यमी शामिल हो रहे हैं. इस मेले में झारखंड को 25 स्टॉल आवंटित हुए हैं. इस मेले में झारखंड और उत्तर प्रदेश को बतौर फोकस स्टेट बनाया गया है. वहीं, बिहार को पार्टनर स्टेट के रूप में शामिल किया गया है.
इस ट्रेड फेयर में झारखंड के लिए आवंटित 25 स्टॉल में खनन से लेकर पर्यटन, आईटी, खादी, वन आधारित उद्योग, झारक्राफ्ट, कला माटी बोर्ड समेत अन्य विषयों को फोकस किया गया है.
आगामी 24 नवंबर को इस ट्रेड फेयर में सरायकेला के छऊ नृत्य कलाकार सुमित महापात्रा अपनी टीम के साथ छऊ नृत्य पेश करेंगे. सुमित महापात्रा और उनकी टीम 3 छऊ नृत्य पेश करेंगे. इसमें आराध्य देव की पूजा के बाद आरती नृत्य, प्रेम रस पर आधारित राधा-कृष्ण व शृंगार रस पर आधारित शिव- पार्वती नृत्य पेश करेंगे.
Posted By : Samir Ranjan.