30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Expo Utsav 2023: 12 अक्टूबर से रांची में ट्रेड फेयर एक्सपो उत्सव का आगाज, लगाये जायेंगे 300 से अधिक स्टॉल

एक्सपो में 300 से अधिक स्टॉल लगाये जायेंगे. सचिव तवण अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी. कार्यक्रम में 100 से अधिक डीलरों के साथ रांची के कई इनफ्लुएंसर ने हिस्सा लिया.

Expo Utsav 2023: जेसीआइ का ट्रेड फेयर एक्सपो उत्सव 2023 की तैयारी अंतिम चरण में हैं. इस वर्ष एक्सपो का 26वां संस्करण है, जो 12 से 16 अक्टूबर तक मोरहाबादी मैदान में आयोजित होगा. सोमवार को एक्सपो उत्सव के मोरहाबादी मैदान स्थित कार्यालय में डीलर कम इनफ्लुएंसर मीट हुआ. मुख्य अतिथि सांसद डॉ महुआ माजी ने एक्सपो की सफलता के लिए आमलोगों से इसमें भागीदार बनने की अपील की. जेसीआइ अध्यक्ष अरविंद राजगढ़िया और मुख्य संयोजक संजय जैन ने बताया एक्सपो में 300 से अधिक स्टॉल लगाये जायेंगे. सचिव तवण अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी. कार्यक्रम में 100 से अधिक डीलरों के साथ रांची के कई इनफ्लुएंसर ने हिस्सा लिया.

एंंटरप्रेन्योर को ट्रेनिंग देंगे शिव खेड़ा

एक्सपो सुबह 11 बजे से रात नौ बजे तक खुला रहेगा. राजधानीवासी खरीदारी का आनंद उठा सकेंगे. इस वर्ष यंग एंंटरप्रेन्योर्स को ट्रेनिंग दी जायेगी. यह ट्रेनिंग जेसीआइ के ट्रेनर श्रीजा धवर के साथ देश के जाने-माने लेखक शिव खेड़ा देंगे.

ये होंगे कार्यक्रम

  • 12 अक्टूबर : मिसेज एक्सपो, शाम चार बजे

  • 13 अक्टूबर : अपराह्न तीन बजे ट्रेजर हंट, 3:30 बजे डॉग शो, शाम छह बजे एक्सपो सुपर तंबोला

  • 14 अक्टूबर : सुबह 11 बजे से हेल्दी बेबी एंड मॉम शो, अपराह्न तीन बजे वाॅयस ऑफ एक्सपो, शाम सात बजे फैशन शो

  • 15 अक्टूबर : सुबह 11 बजे से पेंटिंग कंपीटिशन, अपराह्न 3:30 बजे फैंसी ड्रेस कंपीटिशन, शाम 5:30 बजे डांस कंपीटिशन

Also Read: कार्डिनल तेलेस्फोर टोप्पो के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे कई आर्चबिशप व बिशप, सुबह 10 बजे से निकलेगी यात्रा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें