डिस्टिलरी पुल पर ही वाहन खड़ा कर लोग कर रहे सब्जी की खरीदारी, लग रहा जाम
लालपुर सब्जी मंडी के दुकानदारों को शिफ्ट करने के लिए रांची नगर निगम ने 79 लाख की लागत से वेंडर मार्केट के ऊपर शेड का निर्माण कराया है. इसमें फुटपाथ दुकानदारों को 26 जुलाई को शिफ्ट कराया गया.
रांची
.
लालपुर सब्जी मंडी के दुकानदारों को शिफ्ट करने के लिए रांची नगर निगम ने 79 लाख की लागत से वेंडर मार्केट के ऊपर शेड का निर्माण कराया है. इसमें सभी फुटपाथ दुकानदारों को 26 जुलाई को शिफ्ट कराया गया. इससे डिस्टिलरी पुल से लेकर लालपुर चौक तक की सड़क तो पूरी तरह से जाममुक्त हो गयी है. लेकिन, सब्जी मार्केट के समीप स्थिति दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है. मार्केट में सब्जी खरीदने आनेवाले लोग अब अपने वाहन को डिस्टिलरी पुल के ऊपर ही एक लाइन से खड़ा कर दे रहे हैं. इससे रह-रहकर यहां जाम लग रहा है. इधर, लालपुर थाना की पुलिस यहां प्रतिदिन वाहनों की चेकिंग करती है, लेकिन सड़क पर खड़े इन वाहनों के कारण जो जाम लग रहा है, उस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं करती है. यही वजह है कि लोग सड़क पर ही वाहन खड़ा कर दे रहे हैं.बाइक लेकर मार्केट की छत पर चले जा रहे हैं खरीदार
इधर, लापुर वेंडर मार्केट में सब्जी खरीदने आनेवाले कुछ लोग अपने दोपहिया वाहन लेकर सीधे मार्केट की छत पर प्रवेश कर जा रहे हैं. इससे अन्य लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है़ वहीं, सब्जी विक्रेता सुबह में जब सामान लेकर मार्केट में आते हैं, तो वे भी अपने मालवाहक ऑटो को सड़क किनारे न खड़ा कर सीधे मार्केट में ही प्रवेश करा दे रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है