रांची में नहीं सुधरी ट्रैफिक जाम की स्थिति तो एसपी ने खुद संभाला मोर्चा

शाम में जाम ने विकराल रूप ले लिया. सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लगने के कारण राहगीरों को भी चलने में परेशानी हो रही थी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2023 5:42 AM

रांची : वाहनों के बढ़ते दबाव और अव्यवस्थित यातायात के कारण रांची शहर के लोगों को प्रतिदिन जाम से जूझना पड़ रहा है. शनिवार को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. शहर की सभी प्रमुख सड़कें घंटों जाम रहीं. जाम के कारण वाहन सरक रहे थे. इससे लोग परेशान रहे. मेन रोड में जाम हटाने के लिए ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव को खुद मोर्चा संभालना पड़ा. ट्रैफिक एसपी खुद सड़क पर उतरे और कचहरी चौक से लेकर अलबर्ट एक्का चौक तक लगे जाम को हटाने में जुट गये. उनके आने पर ट्रैफिक के अन्य पुलिस कर्मी भी जाम हटाने में लग गये.

हालांकि, इसके बावजूद यातायात सुचारु होने में एक घंटा से ज्यादा का समय लगा. कचहरी चौक, अलबर्ट एक्का चौक, सुजाता चौक, मेन रोड, बहू बाजार व लालपुर से डिस्टिलरी पुल तक सड़क पर सुबह से ही दिन भर रुक-रुक कर जाम लगता रहा. हालांकि, शाम में जाम ने विकराल रूप ले लिया. सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लगने के कारण राहगीरों को भी चलने में परेशानी हो रही थी. वहीं, एक किमी की दूरी तय करने में वाहन चालकों को आधा घंटा से ज्यादा का समय लग रहा था.

Also Read: रांची सदर अस्पताल के डॉक्टर का कमाल, बिना सर्जरी के छोटी आंत का सिकुड़न किया ठीक

बेतरतीब ई-रिक्शा व दोपहिया वाहन भी बने कारण :

ई-रिक्शा, ऑटो और दोपहिया वाहनों के बेतरतीब तरीके से खड़ा करने के कारण भी जाम लग रहा था. अधिकांश लोग यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे थे. वहीं, जाम के कारण यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों का चालान भी काटना मुश्किल हो रहा था.

डीसी लगातार कर रहे समीक्षा, पर नहीं निकल रहा हल :

लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए डीसी राहुल कुमार सिन्हा लगातार बिजली, रोड, सड़क, नगर निगम और ट्रैफिक के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. वे सुगम यातायात के लिए अधिकारियों को लगातार निर्देश दे रहे हैं, लेकिन इसका हल नहीं निकल पा रहा है. डीसी यातायात विभाग को ठोस योजना बनाने का भी निर्देश दे चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version