रांची के इस इलाके की सड़क पर जारी रहेगी जाम, पाइलिंग की वजह से ऐसी स्थिति हो रही उत्पन्न
रांची के मुख्य सड़क में पाइलिंग का कार्य किये जाने से सड़क की चौड़ाई कम हो गयी है. इस कारण यहां हर दिन जाम लग रहा है. एलएनटी की ओर से यहां फ्लाइओवर का निर्माण किया जा रहा है.
राजेंद्र चौक तक पाइलिंग का काम फरवरी माह के अंत तक पूरा कर लिया जायेगा. वन भवन से राजेंद्र चौक व राजेंद्र चौक से जैप-वन समादेष्टा आवास तक कुल 25 पाइलिंग की जानी है. फिलहाल छह पाइलिंग की गयी है. इस कार्य की वजह से हर दिन सुबह में आठ से 12 व शाम में पांच से सात बजे तक डोरंडा बैंक मोड़ चौराहा के समीप ट्रैफिक जाम रहेगा.
मुख्य सड़क में पाइलिंग का कार्य किये जाने से सड़क की चौड़ाई कम हो गयी है. इस कारण यहां हर दिन जाम लग रहा है. एलएनटी की ओर से यहां फ्लाइओवर का निर्माण किया जा रहा है. कंपनी के प्रतिनिधि ने कहा कि पाइलिंग का काम पूरा होने के बाद आवागमन की स्थिति पहले से बेहतर हो जायेगी. क्योंकि, उसके बाद होने वाले कार्य के लिए ज्यादा जगह घेरने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
जैसे-जैसे यह कार्य राजेंद्र चौक की ओर बढ़ेगा वैसे-वैसे लोगों को जगह अधिक मिलने लगेगी. मालूम हो कि वर्तमान में बैंक मोड़ के समीप यह कार्य किया जा रहा है. अगले 10 दिनों के अंदर यह कार्य मंत्री आवास तक पहुंच जायेगा. यह पुल ओवरब्रिज से होकर सिरमटोली चौक तक जायेगा. फिलहाल ओवरब्रिज के किनारे भी पाइलिंग का कार्य किया जा रहा है.
कार से टकराया निगम का ट्रैक्टर, लगा जाम
एनएच-33 स्थित गढ़ाटोली पुल के पास शुक्रवार की शाम पांच बजे निगम के सेफ्टी टैंक साफ करने वाले ट्रैक्टर का लॉक टूट गया. इससे ट्रैक्टर एक कार से टकरा गया. घटना में कार सवार लोग बाल-बाल बच गये. वहीं, कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. इस घटना के बाद कांटाटोली चौक से गढ़ाटोली के आगे कब्रिस्तान तक लगभग सवा घंटे तक रोड जाम रहा. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई.