राजधानी में जाम का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शहर की प्रमुख सड़कें जाम रहीं. कांटाटोली, रातू रोड, सुजाता चौक से ओवरव्रिज तक, डोरंडा, बहू बाजार, कर्बला चौक, लालपुर, कोकर आदि जगह जाम लगने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है.
ज्ञात हो कि राजधानी में तीन फ्लाइओवर का निर्माण हो रहा है. इनमें कांटाटोली फ्लाइओवर, सिरमटोली फ्लाइओवर व रातू रोड एलिवेटेड रोड शामिल हैं. इन सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ने का असर शहर की अन्य सड़कों पर भी पड़ता है. इस कारण आये दिन लोगों को सड़क जाम का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, कोकर से नामकुम, सुजाता चौक, डोरंडा आदि जाने वाले वाहन दूसरे रोड से नहीं जा सकते, इस कारण इन्हें घंटों जाम में फंसना पड़ता है.
इसी प्रकार डोरंडा की ओर आने-जाने वाले वाहन चालक भी जाम में फंसे रहते हैं. रातू रोड की स्थिति सबसे बदतर हो गयी है. इस रोड में जाम के कारण वाहन सरकते हैं. इस रोड में सबसे बड़ी परेशानी ऑटो से है. ऑटो एक लेन की जगह चार लेन में चलते हैं. इस कारण दोपहिया वाहनों को भी आगे निकलने में परेशानी होती है.
इसके अलावा स्कूल बस के कारण भी इस रोड में जाम लगता है. हालांकि, ट्रैफिक पुलिस हर जगह तैनात है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस जाम हटाने से ज्यादा इस विकट परिस्थिति जाम क्लियर करने से ज्यादा चालान काटने में लगी रहती है.
एनएच-33 स्थित गढ़ाटोली पुल के पास शुक्रवार की शाम पांच बजे निगम के सेफ्टी टैंक साफ करने वाले ट्रैक्टर का लॉक टूट गया. इससे ट्रैक्टर एक कार से टकरा गया. घटना में कार सवार लोग बाल-बाल बच गये. वहीं, कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. इस घटना के बाद कांटाटोली चौक से गढ़ाटोली के आगे कब्रिस्तान तक लगभग सवा घंटे तक रोड जाम रहा. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई.
जाम की सूचना मिलने पर कांटाटोली चौक पर तैनात एएसआइ नगेंद्र सिंह व अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मी जाम स्थल पर पहुंचे. वहीं, क्रेन मंगा कर ट्रैक्टर व कार को रोड से हटाया गया. इसके बाद शाम 6:15 बजे जाम खत्म हुआ. एनएच जाम का असर कोकर- लालपुर रोड पर भी पड़ा. कोकर से डिस्टलरी पुल व पीस रोड होते हुए कांटाटोली व लालपुर की ओर वाहन निकलने लगे. इस कारण कोकर इंडस्ट्रियल एरिया से लेकर लालपुर चौक के पहले तक जाम लग गया. शिव मंदिर व लालपुर चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने जाम हटाया.