Jharkhand : गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा, 18 जगहों पर एटीसीएस का ट्रायल शुरू

Wrong Side Driving, Jharkhand, Ranchi, Traffic Police : रांची : झारखंड में अब यदि गलत दिशा में वाहन चलायेंगे, तो मुकदमा दर्ज हो जायेगा. सड़क सुरक्षा के तहत राजधानी रांची में ट्रैफिक पुलिस ने गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया है. 18 जगहों पर एटीसीएस का ट्रायल शुरू किया जा रहा है. ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने शनिवार (27 जून, 2020) को यह जानकारी दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2020 8:24 PM

रांची : झारखंड में अब यदि गलत दिशा में वाहन चलायेंगे, तो मुकदमा दर्ज हो जायेगा. सड़क सुरक्षा के तहत राजधानी रांची में ट्रैफिक पुलिस ने गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया है. 18 जगहों पर एटीसीएस का ट्रायल शुरू किया जा रहा है. ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने शनिवार (27 जून, 2020) को यह जानकारी दी.

ट्रैफिक एसपी ने कहा है कि अभियान के दौरान 25 चालक ऐसे पकड़े गये हैं, जो गलत दिशा में वाहन चला रहे थे. इनके वाहन को जब्त कर मामले में मुकदमा चलाने के लिए कोर्ट को रिपोर्ट भेजी गयी है. वहीं, वाहनों को कोर्ट के निर्देश पर ही छोड़ा जायेगा. गलत दिशा में वाहन चलाने पर जुर्माना और सजा दोनों का प्रावधान किया गया है.

उन्होंने कहा कि अभियान की शुरुआत इसलिए की गयी है कि मेन रोड, हरमू बाइपास सहित दूसरे इलाके में लोगों द्वारा शॉट कर्ट के लिए गलत दिशा में वाहन चलाये जाने की सूचना मिल रही है. ऐसा करने से जहां एक ओर वाहन चालक अपनी जान खतरे में डाल लेते हैं, तो दूसरी ओर इससे दूसरे वाहन चालकों और राहगीरों को भी खतरा उत्पन्न हो सकता है.

Also Read: दीपिका और अतनु दास की शादी 30 जून को रांची में, रखा जायेगा इस बात का खास ख्याल

ट्रैफिक एसपी ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत राजधानी में 18 जगहों पर एटीसीएस का ट्रायल भी शुरू हो चुका है. इसलिए भी अभियान शुरू हुआ है, ताकि लोग सुधर जायें और सड़क सुरक्षा के साथ ट्रैफिक नियमों का पालन करना शुरू कर दें और सेफ ड्राइविंग करें. उन्होंने कहा कि 10 अन्य जगहों पर भी एटीसीएस सिस्टम का ट्रायल जल्द होगा. वहां सिस्टम लगाने का काम पूरा हो गया है. 10 और जगहों पर कार्य प्रगति पर है.

श्री डुंगडुंग ने बताया कि जस्टिस एलपीएन शाहदेव चौक, कांके रोड मंदिर चौक, शनि मंदिर चौक, जज कॉलोनी मोड़, गाड़ी खाना चौक, हरमू चौक, अरगोड़ा थाना चौक, अरगोड़ा चौक, सेटेलाइट कॉलोनी चौक, भारत माता चौक, सहजानंद चौक, बिरसा चौक, हिनू चौक, कडरू ओवरब्रिज, मेन रोड ओवरब्रिज, पटेल चौक, भारत किचन हाउस के समीप, महावीर मंदिर चौक पर एटीसीएस का ट्रायल चल रहा है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : 27 और 28 जून को झारखंड के अधिकांश हिस्सों में बारिश एवं वज्रपात की चेतावनी, इन जिलों में अभी होगी वर्षा

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version